सीवान में हथुआ के ईट चिमनी मालिक की गोली मारकर हत्या
हथुआ चैनपुर के निवासी है ईट चिमनी मालिक देवेंद्र सिंह
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया तथा सिकुआरा गांव के बीच में चिमनी मालिक देवेंद्र सिंह को अहले सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। देवेंद्र सिंह बाइक से अपने चिमनी पर जा रहे थे,
इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और आराम से भाग निकले। गोली के शिकार व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र, चैनपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह पिता सूर्य राय के रूप में किया गया है।
इस मामले में घटना स्थल पर जा रहे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि नौतन थाना की पुलिस और हथुआ पुलिस के पहुचने की खबर मिल रही है। दोनों जिला की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के कारण का पता लगाने में जुट गई है।
उधर देवेंद्र सिंह के घर चीख पुकार मची है। इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। समाजसेवी का कहना है कि सिवान जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पुलिस को इस पर ध्यान देना होगा।
यह भी पढे़
विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने अपने शैक्षिक कार्य योजनाओं पर किया विचार-विमर्श
Balia: ब्राह्मण स्वयं सेवक महिला संघ ने धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती
सीवान में हरिवंश जी ने पूछे कुछ सवाल, कब दिखायेंगे हम संजीदगी, उन सवालों के उत्तर सहेजने पर?
पतंजलि के पास मर्दाना ताकत बढ़ाने की कोई दवाई है या नहीं
मातृ दिवस पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने छपरा जंक्शन परिसर में महिलाओं को सम्मानित किया
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश का एकमा में गर्मजोशी से हुआ स्वागत