अपराधी ने पूर्व मुखिया से मांगी 30 लाख रुपये की रंगदारी, क्षेत्र में दहशत
श्रीनारद मीडिया बड़हरिया सीवान
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की के हरदोबारा पंचायत पूर्व मुखिया और थाना क्षेत्र के भदायं गांव निवासी रामबालक सिंह से 30 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि रंगदारी मांगने और रंगदारी राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत पूर्व मुखिया रामबालक सिंह ने थाने मेदर्ज कराई है.उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व मुखिया द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में लिखा गया है,कि उनके मोबाइल पर शनिवार रात मे करीब आठ बजे एक फोन आया फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रॉकी सिंह बताते हुए पूछा कि तुम हरदोबारा के पूर्व मुखिया रामबालक सिंह बोल रहे हो, तो 30 लाख रुपए मेरे यहां पहुंचा देना। नहीं तो तुमको और तुम्हारे बेटे को जान से मार दिया जाएगा। रंगदारी मांगे जाने के बाद खौफजदा मुखिया एवं इनका परिवार प्रशासन से रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताते चलें, कि पूर्ब मुखिया द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है।
वह नंबर एवं घटनाक्रम के संबंध में आवश्यक जानकारी पुलिस को दे दी गई है । पुलिस ने मुखिया की शिकायत पर घटनाक्रम की पड़ताल शुरू कर दी है, पूछे जाने पर पीड़ित पूर्ब मुखिया रामबालक सिंह ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि यदि रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो उन्हें सुरक्षा की दरकार है। उन पर जानलेवा हमला हो सकता है।अब एक बात है, कि इस प्रकार फोन कर 30 लाख की रंगदारी मांगने की जुरूरत करने वाले निश्चित किसी न किसी गिरोह के बदमाश सदस्य हो सकते हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है।
- यह भी पढ़े…..
- स्वाभिमान, साहस, संघर्ष और संवेदनशीलता के यशश्वी हुंकार थे महाराणा प्रताप: गणेश दत्त पाठक
- गंडक नदी में कटाव रोकने का कार्य का शिलान्यास
- अभी तो कई अभ्यर्थी रास्ते में ही होंगे, .. और बार बार टलती आ रही बीपीएससी पीटी हुई भी और रद्द भी हो गई!
- आपकी कीर्ति गाथा हमारी आनेवाली पीढियां ह्रदय में आत्मसात करती रहेंगी