महम्मदपुर की खबरें – लाठी डंडा और रड से मारपीट कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव में लाठी डंडा और रड से मारपीट कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।बताया जाता है कि द्रौपती देवी और उसके पति शिवजी राय अपने घर के पास खड़े थे।तब कब तक इसी गांव के संतोष राय, ओमप्रकाश राय और तारकेश्वर राय कोर्ट में चल रहे विचाराधीन विवादित जमीन की साफ सफाई कर झोपड़ी रखने का काम शुरू कर दिए ।
महिला ने मना किया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर महिला को घायल कर दिया। महिला को बचाने गए उसके पति शिवजी राय को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान महिला के गले से चेन और उसके पति के पैकेट से बारह सौ रुपया भी छीन लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में पीड़ित महिला ने महम्मदपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
खोरामपुर ब्रह्मबाबा परिसर में ग्रामीणों ने अखण्ड अष्टयाम कराने का निर्णय लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरामपुर ब्रह्मबाबा परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक की गई। जिसमें विश्व कल्याणार्थ अखण्ड अष्टयाम कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।आगामी 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर 14 जुलाई को कलश यात्रा निकालने पर चर्चा की गई ।बैठक के दौरान अखंड अष्टयाम में दो मंडली द्वारा अष्टयाम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में पिंटू पांडेय, मनीष कौशिक ,विशेश्वर पांडेय, राम नाथ पांडेय, काशीनाथ पांडेय, सत्येंद्र पाण्डेय, मंटू पाण्डेय, लालबाबू पाण्डेय,भरत पाण्डेय, रामाश्रय प्रसाद ,सुनील सिंह ,बबलू सिंह धनंजय पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, अरुण पाण्डेय,सतनारायण साह, मोहन साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के स्कूली बच्चों ने शौर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप को किया याद
श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की लोक समिति का हुआ चुनाव,रवींद्र पांडेय बने अध्यक्ष
बड़हरिया में शिव-पार्वती कथा सुनकर हर्षित हुए श्रद्धालु
गैस सिलेंडर में लगे आग से चार व्यक्ति झुलसे
रेलवे ने की शानदार पहल, ट्रेन में बच्चे को लेकर सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगी बेबी बर्थ