किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई अहम योजनाएं चलाती है. इसके जरिए से किसानों की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जाता है. वहीं, किसानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार पेंशन योजना भी चलाती है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना नामक इस स्कीम के तहत किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये मिलते हैं.
हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले एक तय रकम हर महीने जमा करनी होती है. योजना का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.पीएम किसान मानधन योजना का किसान फायदा उठा सकते हैं. हर महीने तीन हजार रुपये करके वे सालभर में 36 हजार रुपये का लाभ पा सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र वाले किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं. दो हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि वाले सभी किसान पीएम किसान मानधन योजना में शामिल हैं. जब किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी, तब उन्हें बतौर पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
नियमों के मुताबिक, यदि किसान की इस दौरान मृत्यु हो जाती है तो फिर पेंशन की रकम 50 फीसदी उसके परिवार को दी जाएगी. पारिवारिक पेंशन सिर्फ पति या फिर पत्नी पर ही लागू होगा और उन्हें ही इसका लाभ मिल सकेगा.
इस योजना में किसानों को 60 साल की उम्र तक एक तय रकम जमा करनी होगी. अगर आपकी उम्र 18 साल है तो फिर आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, यदि आपकी उम्र 40 हो चुकी है और आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर आपको हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन- पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.- वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.- साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.- इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : थाना को महिला हेल्प डेस्क का इंतजार ,आम महिलाओं को पुलिस अधीक्षक से लगी आस
देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
महम्मदपुर की खबरें – लाठी डंडा और रड से मारपीट कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया
भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर