Raghunathpur: राजपुर व करसर पंचायतो में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की जांच
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के दो पंचायतों क्रमशः राजपुर एवं करसर पंचायत में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर क्रियान्वित योजनाओं की 15 बिंदुओं पर जांच हुई।+
जांच के क्रम में राजपुर पंचायत में जिला अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन एवं करसर पंचायत में एस एफ सी के जिला मैंनेजर अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा जाँच की गई। इस दौरान नल-जल, नाली-गली, आवास, पेंशन, मनरेगा, विद्यालय, आंगनबाड़ी, अम्बेडकर छात्रावास सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पदाधिकारियों द्वारा जांच किया गया।
इस प्रकार के जांच से पंचायतो में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा जांच के क्रम में राजपुर मोड़ स्थित अम्बेडकर छात्रावास के वार्डन गायब मिले। तो वही राजपुर उच्च विद्यालय में घण्टो जांच चला। मौके पर रघुनाथपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा सहित सरकारी कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मुंबई में सीने टॉक राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे सिवान से राजेश पांडेय
जनप्रतिनिधियों के साथ कुपोषण पर की गयी चर्चा, कुपोषण दूर करने पर बल
सुव्यवस्थित वंदना सभा विद्या भारती विद्यालयों की मुख्य पहचान : मुकेश नंदन