रघुनाथपुर के पूर्व मुखिया गोपाल सिंह के शिक्षक पुत्र के नियोजन को वर्तमान मुखिया ने किया रद्द, स्कूल में आने पर लगाई रोक
राज्य अपीलीय प्राधिकार, प्रखण्ड कार्यालय व नियोजन इकाई के आधार पर शिक्षक राजन कुमार सिंह का नियोजन हुआ है रद्द
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल सिंह के शिक्षक पुत्र राजन कुमार सिंह का नियोजन वर्तमान मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने रद्द करते हुए स्कूल में आने पर रोक लगा दिया है ।
जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय मियां के पोखरी के शिक्षक राजन कुमार सिंह के नियोजन रद्द करने सम्बंधित राज्य अपीलीय प्राधिकार पटना के वाद संख्या-39/19 12.01.2022, प्रखण्ड कार्यालय के पत्रांक-300/26.02.2022 व नियोजन इकाई पंजवार कार्यालय के पत्रांक
संख्या-1/4.3.2022 के आधार पर 30 अप्रैल 2022 दिन के 2 बजे के बाद शिक्षक राजन कुमार सिंह के नियोजन को रद्द करते हुए विद्यालय में आने से रोक की जानकारी शिक्षक राजन कुमार सिंह को दिया है। साथ ही इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीडीओ रघुनाथपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीवान को पंचायत कार्यालय पंजवार ने दिया है।
इस सन्दर्भ में शिक्षक राजन कुमार सिंह के पिता व पूर्व मुखिया गोपाल सिंह ने बताया कि पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजन रद्द करने के खिलाफ पटना हाईकोर्ट से Stay of proses का ऑर्डर मिल गया है. खबर लिखे जाने तक ऑर्डर की कॉपी पूर्व मुखिया द्वारा उपलब्ध नही कराई जा सकी।
यह भी पढ़े
सीवान में रेलवे ट्रैक के किनारे दो युवकों का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बड़हरिया में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
सीवान में दुष्कर्मी को न्यायालय ने दिया सश्रम आजीवन कारावास
Raghunathpur: राजपुर व करसर पंचायतो में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की जांच