स्किल से ही जीवन में आएगी समृद्धि: सीए हिमांशु कुमार
पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में आयोजित कैरियर मेंटरिंग सेमिनार में टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार ने स्किल विकास पर दिया जोर
गणेश दत्त पाठक‚ सेंट्रल डेस्क‚ श्रीनारद मीडिया ः
स्किल के विकास से ही कैरियर संवरेगा। स्किल के विकास से ही युवा अपने जीवन में समृद्धि ला सकते हैं क्योंकि स्किल का विकास ही कमाई के लिए परिस्थितियां निर्मित करेगा। स्किल का विकास तभी होगा जब प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस बढ़ाया जायेगा। यहीं स्किल स्टार्ट्स अप के लिए भी बेहतरीन परिस्थितियों को निर्मित करेगा। ये बातें टैक्स4वेल्थ के सीईओ चार्टेड अकाउंटेंट श्री हिमांशु कुमार ने गुरुवार को पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में आयोजित कैरियर मेंटरिंग सेमिनार में कही। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
सेमिनार में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि 90 के दशक के आर्थिक सुधारों ने रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गणित विभाग के प्राध्यापक तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि बिहार के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के संदर्भ में टैक्स4वेल्थ जैसी संस्थाओं को सामने आना होगा।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मल्टी प्लेटफार्म लर्निंग मॉडल का उपयोग कर छात्रों के स्किल के विकास में काफी सहायता मिल सकती है। टैक्स4वेल्थ के पटना के बीडीएम श्री दिनेश पाण्डेय ने कहा कि प्रैक्टिकल बेस्ड नॉलेज और वीडियो बेस्ड प्लेटफार्म के माध्यम से टैक्स4वेल्थ स्किल विकास के लिए प्रयास कर रहा है।
इसी कॉलेज के पूर्व छात्र और चार्टेड अकाउंटेंट मुन्ना जी ने कहा कि वैल्यूज ऑफ़ एक्सीलेंस, इंटीग्रिटी और अकाउंटेबिलिटी के द्वारा छात्रों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के वोकेशनल कोर्सेज के समन्वयक श्री मनोज कुमार, डॉक्टर के पी यादव, डॉक्टर ए के भास्कर सहित कॉलेज के सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहे। टैक्स4वेल्थ की मार्केटिंग मैनेजर पूजा सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रबंध किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान में रेलवे ट्रैक के किनारे दो युवकों का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बड़हरिया में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य शोभायात्रा