स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक के पास दिया आवेदन
बिना मामले की जांच किए किया गया ट्रांसफर
मामले की जांच करने का लगाया न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशिष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के एमएच नगर प्रखंड के हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक के पास आवेदन दिया है। अपने आवेदन में बताया है बीते 23 अप्रैल 2022 को शादी समारोह में शामिल होने जा रहे व्यक्तियों की गाड़ी दुर्घटना हो गई।
इस दुर्घटना में करीब 14 लोग घायल हो गए। जहां सभी घायल अस्पताल पहुंचे। जिनमें 4 की स्थिति नाजुक थी। वही ओटी रूम में तीन चिकित्सक डॉ आकाश कुमार, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमरनाथ चौरसिया द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा था। वही घायलों के संबंधी की चीख पुकार से पूरा अस्पताल परिसर को गमगीन बना दिया था।
तभी स्टाफ की कमी होने के चलते मुझे ग्लब्स पहनकर घायलों को ओटी रूम में पहुंचाने का मदद कर रहे थे। उसी समय कुछ व्यक्ति ओटी रूम में प्रवेश कर गए। जहां मरीजों के परिजन भी इस दौरान ओटी में उनके साथ घुस गए। इसी बीच इलाज हो रहे मरीजों के प्रति चिकित्सक व मरीज प्रभावित हो गए। जिस पर उन सभी से बाहर जाने का आग्रह किया।
जहां सभी लोग बाहर निकल गए। मगर दो लोग ओटी रुम में घुस वीडियो बनाने लगे। जहां एक 16 वर्षीय मृत युवती का कपड़ा फट गया था, कि उसका भी वीडियो बनाने लगे। जिस पर हमारे द्वारा कहा गया कि कम से कम युवती को बदन ढक दिया जाए। मगर वे नही माने और आग बबूला होकर गाली-गलौज देने लगे।
किसी तरह स्वास्थ्य विभाग के गार्ड द्वारा उन्हें बाहर किया गया। इस मामले में कुछ अफवाह फैला कर भ्रामक खबर सीएस तक पहुंचाकर मेरा तबादला सीएस से करवा दिया गया। जबकि इस पूरे प्रकरण की जांच नही की गई। उसने आवेदन में यह भी कहा है कि अगर मेरा दायित्व ये नही बनता है, तो मेरा ट्रांसफर ठीक है। लेकिन आने वाले समय में सीएचसी के चिकित्सा कर्मियों के लिए दुःखद है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के साबेया हवाई पट्टी की अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
सीवान सदर अस्प्ताल का जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण