पत्र – पत्रिकाओं के प्रकाशन से शौक्षणिक वातावरण कायम होता है : प्रो. फारूक अली
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली ने जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेलीफोन डायरेक्ट्री का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह पहला महाविद्यालय जिसने डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया है । इससे विश्वविद्यालय का शौक्षणिक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी । पत्र – पत्रिकाओं के प्रकाशन से शौक्षणिक वातावरण कायम होता है ।
इस अवसर महाविद्यालय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा कि जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शौक्षणिक वातावरण कायम रखने के लिए जल्दी ही अपनी पत्रिका अल गनी का प्रकाशन करने जा रहा है ।
लोकार्पण समारोह में वित्त सलाहकार अशोक कुमार पांडेय , वित्तीय पदाधिकारी नासिर सिद्दकी , प्रो. जीतेंद्र वर्मा , प्रो. जफ़र इकबाल ने अपनी बात रखी ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने किया ।
यह भी पढ़े
छपरा में 19 मई को माध्यमिक शिक्षक संघ सदर अनुमंडल का चुनाव होना तय
मशरक की खबरें ः हनुमानगंज में मोबाईल टावर से 47 पीस बैट्री चोरी