Breaking

सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्वी फूटबाल चैम्पियनशिप में सिवान की बेटियों ने जीता कांस्य पदक  

सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्वी फूटबाल चैम्पियनशिप में सिवान की बेटियों ने जीता कांस्य पदक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):

बिहार राज्य रग्वी फुटबॉल संघ द्वारा दरभंगा जिला के लहरिया सराय में 13मई से 14मई 2022तक आयोजित सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में सिवान की बेटियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। सिवान जिला रग्वी फूटबाल संघ के सचिव सन्तोष कुमार सिंह ने बताया की सिवान जिला की टीम अपने सभी लीग मैच को जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा क्वार्टर फाइनल में 10 अंकों से जीत हासील कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

सेमीफाइनल में पटना की टिम से भिडन्त हूआ जिसमें पटना की टिम से 5 अंकों से हार का सामना करना पड़ा ।तीसरे स्थान के लिए हुए मैच मे सुपौल की टिम के साथ मैच हूआ जिसमें सिवान की टिम ने 10 अंकों से मैच जीतकर कांस्य पदक प्राप्त किया ।टिम की 12सदस्यीय दल में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।इस जीत में सिमरन परवीन,गुल्ली कुमारी,शिवांगी कुमारी,निकी कुमारी,अन्जली कुमारी तथा रुबी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया ।

इस जीत में कोच अमित जायसवाल तथा प्रबंधक अमृता कुमारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुखय कोच संजय पाठक ने बताया की हमारी एकेडमी की बेटियों ने इस प्रतियोगिता में खेल कर साबित किया है कि ये किसी भी खेल में किसी से कम नहीं है ।

इन बेटियों के जीत पर संजय पाठक ने बताया की हम आभारी हैं सिवान जिला रग्वी फूटबाल संघ के सचिव सन्तोष कुमार सिंह का जिन्होनें हम पर विश्वाश कर टिम बनाने की इजाजत दी ।पाठक ने बताया की टिम के मैरवा आने पर भव्य स्वागत होगा ।इस जीत पर कई लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।

बधाई देने वाले में सिवान जिला रग्वी फूटबाल संघ के सचिव सन्तोष कुमार सिंह,रग्वी सिवान के अध्यक्ष,आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,डॉ अशोक कुमार,डॉ इन्द्र मोहन,डॉ रामएकबाल प्रसाद गुप्ता,डॉ रामाजी चौधरी,डॉ संगीता चौधरी,डॉ रीता सिनहा,डॉ आर एन ओझा,रमेश कुमार सिंह,डॉ सत्यप्रकाश सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।

यह भी पढ़े

 

पत्र – पत्रिकाओं के प्रकाशन से शौक्षणिक वातावरण कायम होता है : प्रो. फारूक अली

छपरा में 19 मई को माध्यमिक शिक्षक संघ सदर अनुमंडल का चुनाव होना तय

मशरक की खबरें ः   हनुमानगंज में मोबाईल टावर से 47 पीस बैट्री चोरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!