रघुनाथपुर के नरहन से देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार‚ गया जेल
अगर आपके आस पास भी शराब का कारोबार हो रहा है तो इस नम्बर पर सूचना दे.पहचान गुप्त रखी जाएगी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नरहन गांव में शुक्रवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल ने छापेमारी कर 28 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया.इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष दयानन्द ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था की नरहन गांव में विश्वकर्मा साहनी शराब का कारोबार करता है.
जिसको लेकर पीएसआई विनायक राम ने गश्ती दल में शामिल पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर झाड़ी में छुपाकर रखे गए शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर थाने लाये.
जिससे थाना कांड संख्या 94 /22 के तहत मामला दर्ज कर शनिवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया गया।
अगर आप बिहार के निवासी हैं और आपके घर के आस पास भी शराब का कारोबार हो रहा है तो कृप्या बिना अपनी पहचान उजागर किए इन दो
टॉल फ्री नम्बर पर सरकार को (पटना मुख्यालय )जानकारी पहुचाकर एक सभ्य बिहार के नागरिक होने का धर्म निभावे। 15545 एवं
18003456268.ये नम्बर आपके नजदीक बिजली के खम्भो पर भी मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े
विश्वबैंक द्वारा संपोषित बिभिन्न योजनाओ के उद्घाटन हेतु जनता दरबार का आयोजन
सीएम नीतीश कुमार अपनी पत्नी के पूण्यतिथि पर गांव पहुंच किया पुष्पअर्पित
सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्वी फूटबाल चैम्पियनशिप में सिवान की बेटियों ने जीता कांस्य पदक