बिना बच्चा दिए ही कुआंरी गाय दे रही है आठ लिटर दूध
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के गरखा प्रखंड के नरांव टोला निवासी बिनोद राय के 26 माह की बाछी बिना बच्चा पैदा किए ही सुबह-शाम आठ लिटर दूध देती है।
इस अजुबे गाय माता को देखने गांव के आस पास के लोग आ रहे हैं जो कौतुहल का विषय बना हुआ है।
शिक्षक संजय राय बलुंआ निवासी ने जब यह जाना तो देखने को उत्साहित हो गये और पुरे विद्यालय परिवार के साथ दुसरे ही दिन जाकर इस गाय माता का दर्शन किया।
गाय के मालिक नरांव टोला निवासी विनोद राय ने बताया कि घर के ही बाछी जो आज छब्बीस माह का हो गया है पिछले पांच माह से बिना गर्भ धारण किए दूध देती है। इस बाछी को हमने मवेशी चिकित्सक से राय लेकर थान सुखाने की दवा एवं धुलाई भी कराया लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से दूध देने लगी।
इस विषय को हमने बाजीतपुर जलालपुर के बबलू मिश्रा से सम्पर्क कर स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि 21 दिनों तक शिवलिंग पर दूध चढा कर इसे ग्रहण किया जा सकता है।
इन सभी दुविधा की स्थिति में दूध को दुसरे गाय के बच्चें को पिला दिया जाता हैं।
एक गाय व्यवसाई पिछले चार माह पहले चालिस हजार रुपए दे रहा था जिसे हमने उसे नहीं दिया।अब अफसोस भी होता है कि न राशि मिला और न ही दूध खाने को मिल रहा है।
गाय को दुसरे गांव के देखने वालोें में शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, शिक्षक अजय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, जयप्रकाश सिंह,जनक लाल साह, जयप्रकाश राय, ब्रजेश सिंह, हेमन्त सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः जमीनी विवाद में चाकूबाजी में मां बेटा घायल, बेटा सदर अस्पताल छपरा रेफर
रघुनाथपुर के नरहन से देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार‚ गया जेल
विश्वबैंक द्वारा संपोषित बिभिन्न योजनाओ के उद्घाटन हेतु जनता दरबार का आयोजन
सीएम नीतीश कुमार अपनी पत्नी के पूण्यतिथि पर गांव पहुंच किया पुष्पअर्पित
यह भी पढ़े