अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई चलाएगा पंछी मेरा मित्र अभियान
नगर की अग्रिम कार्यक्रमों की योजना बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी (सिरौली गौसपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा किया गया एवं आगामी 1 वर्ष की योजना बनाई गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने नगर भर के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में जाकर शत-प्रतिशत सदस्यता करने की योजना बनाई गत वर्ष जहां बदोसराय नगर में 2300 सदस्यता हुई थी इस वर्ष 5000 से अधिक सदस्यता होगी ।
एक विद्यालय में सदस्यता निमित्त विस्तारक भी निकालेंगे नगर में आयाम कार्य को गति देने के लिए सभी आयामों की नगर स्तर पर समिति का गठन भी किया एवं आगामी वर्ष में अभाविपा के 75 वर्ष भी पूर्ण हो रहे हैं 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 3 वर्षों के कार्यक्रमों की भी योजना बनाई ।
जिस में दोगुनी सदस्यता सदस्य सम्मेलन,1000 पौधारोपण, मिशन साहसी वैचारिक प्रबोधन हेतु प्रयास, नगर स्तर पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष, मंत्री व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता कार्यशाला, पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन, कार्य विभाजन हेतु विभिन्न कार्य हेतु समूह की रचना, विद्यार्थी सहभागिता योजना, प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में कार्यकारिणी का गठन, एवं पंछी मेरा मित्र अभियान की आज की योजना बनाई।
बैठक में प्रमुख रूप से रामसनेहीघाट के जिला संगठन मंत्री श्रीमान शुभम पांडेय जी प्रांत कार्यसमिति सदस्य महेश मौर्य जी, पूर्व विभाग सह संयोजक अभिषेक पांडेय जी, जिला सहसंयोजक अतुल वर्मा जी, तहसील सह संयोजक नाजरीन बानो जी, नगर मंत्री विपिन वर्मा जी, पूर्व जिला एस एफ डी प्रमुख योगेंद्र मौर्य जी, महेश पटेल जी, पल्लवी वर्मा,उत्तम जी,अमन,अतुल,शिवानी, अविरल शर्मा, सोमनी सहित नगर के सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थिति रहे ।
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में मृत दीपक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम
मशरक थाना में चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस
रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम लेने के मामले में नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त