मुख्य निर्वाचन आयोग पटना द्वारा मढ़ौरा प्रखंड के रदद् की गई चुनाव की तिथि निर्धारित
# रदद् चुनाव पुनः उच्च विद्यालय मढ़ौरा में 17 मई 22 को समय 09:30 बजे से निर्धारित किया है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक ,प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय ,अनुदानित विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यरतम सभी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मानित सदस्यों के प्रति बहुत-बहुत आभार एवं बहुत-बहुत बधाई क्योंकि प्रखंड स्तरीय चुनाव जो 2 .4 . 2022 से शुरू होकर 17 04 2022 तक प्रखंड का चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत संपन्न हुआ।
जिसमें मढौड़ा प्रखंड का चुनाव नामांकन की प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार पटना द्वारा रद्द किया गया, जिसका पुनः चुनाव दिनांक 17. 5 .2022 मंगलवार को उच्च विद्यालय मढ़ौरा सारण में पूर्व समयानुसार अनुसार 9:30 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों (उम्मीदवार )से निवेदन है कि वे उच्च विद्यालय मढ़ौरा में 9: 30 बजे प्रातः कालीन उपस्थित होकर अपना नामांकन करेंगे तथा शेष सदस्यों से निवेदन है कि वे कि वे अपने विद्यालय में परीक्षा संपादित करते हुए मतदान की प्रक्रिया जो 2:00 बजे से शुरू होगी में अवश्य भाग ले।
विदित हो की कुल मतदाताओं की संख्या 199 है।परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी एवं अन्य शिक्षक नेताओं ने सभी सदस्यों को संघ में आस्था व्यक्त करने पर आभार जताया है।
यह भी पढे
स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
हैदरगढ़ कस्बे में बाइक चोरों का आतंक! पुलिस मस्त?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई चलाएगा पंछी मेरा मित्र अभियान
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
सड़क दुर्घटना में मृत दीपक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम