सिधवलिया की खबरें : युवक की सूरत शहर में नदी में गिरने से हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार के एक युवक की मौत गुजरात के सूरत शहर में नदी में गिरने के कारण हो गई l बताते चलें कि सिधवलिया बाजार के मनोज बासफोर का 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बासफोर 25 दिन पहले ही गुजरात के सूरत शहर में जी आर कंपनी में काम करने गया था l वंही नदी में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई l उसकी मौत पर उसके पिता ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा नही हो पा रहा है l उनका कहना है कि राजेश अपने से नदी में गिर गया या कोई नदी में फेंक दिया,ये जांच का विषय है l वंही राजेश की मौत की खबर पा सिधवलिया में उसके परिजनों में चीत्कार मच गया l राजेश के पिता मनोज बासफोर और माँ सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल है l
गौतम बुद्ध की जयंती सोल्लासपूर्वक पूर्वक मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले सिधवलिया प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को गौतम बुद्ध की जयंती सोल्लासपूर्वक पूर्वक मनाई गई ।इस दौरान गौतम बुद्ध के चित्र माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा की गई तथा उसे अपने जीवन में उतारने की सीख बच्चों को दी गई। जयंती के दौरान स्कूली बच्चों ने भी गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान मिडिल स्कूल सिधवलिया ,मिडिल स्कूल महम्मदपुर ,कटेया,बुचेया, कबीरपुर सहित कई स्कूलों में जयंती मनाई गई ।मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह सुनील यादव ,महम्मद सरफुद्दीन परशुराम प्रसाद के अलावे कई हेड मास्टर शिक्षक और स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।
मनोनयन से लोजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लोकजन शक्ति पार्टी आर के गोपालगंज जिलाध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा बैकुण्ठपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, वही बरौली प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना पासवान एवं माझागढ़ प्रखंड अध्यक्ष नीतू देबी पाठक को मनोनीत किया गया।इनके मनोनयन से लोजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष ब्याप्त है।
यह भी पढ़े
मशरक में बेटी की तिलक समारोह की तैयारी में लगें परिवार पर हमला,8 घायल
दिनदहाड़े बालू गिट्टी व्यवसायी से हथियार के बल पर 1.60 लाख की लूट
नालंदा में बंद घर से हुए दो लाख के आभूषण चोरी
बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी
विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग का 33 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 17 मई से होगा शुभारंभ
सीवान के तितिर स्तूप पर विश्व कल्याण की कामना के साथ की गई भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना