सिधवलिया की खबरें : लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन फेस टू को ले निकाली गई प्रभात फेरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सह स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण ) फेज 2 के अंतर्गत प्रखंड के शेर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शेर तथा अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया l
प्रभात फेरी शेर बजार से निकालकर भोझहाता, काली स्थान, सधूनी के मठिया होकर ब्रम्हापुरवा तक स्वच्छता के नारों के साथ पुन : शेर मध्य विद्यालय वापस हुई l प्रभात फेरी मे बच्चे “स्वच्छता को अपनाएंगे, शेर को सुखी बनाएंगे सहित कई नारों के साथ सूखे एवं गीले कचरे को कुड़ा दान मे एकत्रित कर उसे प्रवंधित करने हेतु ग्रामीणों से अपील की गई l
प्रभात फेरी मे प्रखंड समन्वयक अलोक कुमार, बी आर पी संदीप कुमार,मुखिया बीरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक उमाशंकर साह, प्रवेक्षक धीरज तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे l
आपसी व जमीनी विवाद में चार महिला सहित तेरह व्यक्ति हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बिभिन्न गांवो मे आपसी एवं जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे चार महिला सहित तेरह व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया मठिया गाँव के सड़क दुर्घटना मे शैलेश कुमार यादव घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l और सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे मधु देवी, काजल देवी, लीला कुंवर घायल हो गई जिनका इलाज प्रा. स्वा. केंद्र मे चल रहा हैं l
वही महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बसंतछपरा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे बागेश्वरी देवी, भोला राय, शिवनारायण राय, राजकिशोर राय तथा राकेश कुमार घायल हो गए l वही, बलरा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई विवाद को लेकर भरत दूबे, राम करण दूबे और नंदकिशोर दूबे घायल हो गए l महम्मदपुर गाँव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे अभिषेक कुमार घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l
मंगोलपुर के युवक की गुजरात के जामनगर में चार मंजिला छत से गिरकर हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के युवक की मौत गुजरात के जामनगर में चार मंजिला छत से गिरकर हो गई।मृतक मंगोलपुर गांव का 20 वर्षीय रंजन कुमार महतो था ।जो रघु महतो का पुत्र था ।बताया जाता है कि रंजन कुछ ही महीने पहले अपने कुछ साथियों के साथ गुजरात गया था। गुजरात के जामनगर में पेंटिंग का कार्य कर रहा था ।पेंटिंग कार्य के दौरान सोमवार को चार मंजिले छत के छज्जे से गिरकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।युवक की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार बुधवार या गुरुवार को शव यहां पहुंचेगा। शव लाने के लिए परिजन गुजरात के जामनगर निकल गए हैं।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : दो पक्षो के बीच मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा घायल
एनएच 27 पर बेलगाम ट्रक ने तीन लोगों को कुचलाा,दो की मौत, एक गंभीर
मशरक चरिहारा के अमृतायन में पुस्तक विमोचन एवम सम्मान समारोह आयोजित
सारण के मशरक में जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या
मशरक की खबरें : गोरखपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस की बोगी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
रघुनाथपुर में बिक रही है जहरीली मिठाई‚ शासन बना मूकदर्शक