सिधविलया की खबरें : असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगाया
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव के महातम पटेल के आवासीय झोपड़ी में गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गई। जिससे झोपड़ी में रखे राशन, कपड़ा ,अन्य जरूरी सामान सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई ।इस मामले में महातम पटेल के बयान पर सिधवलिया थाने में उसी गांव के दरोगा पडित, सुदामा पडित, राम प्रवेश पडित, शिवजी पडित, बृज किशोर प्रसाद उर्फ बिगुल और सुमन देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के सुरेंद्र महतो और उसकी पत्नी को जमीन विवाद को लेकर लाठी, डंडा ,फरसा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान महिला के गले से मंगलसूत्र भी छीन ली गई ।इस मामले में घायल सुरेंद्र महतो के बयान पर उसी गांव के ध्यान महतो ,मुन्ना महतो,गुमगुम महतो, दिनेश महतो ,दीपक महतो और लालसर महतो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लावारिस अवस्था मे पुलिस ने एक ट्रक बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव के पास स्थित एक बगीचे के समीप से लावारिस अवस्था मे पुलिस ने एक ट्रक बरामद किया। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस को मिला ट्रक चोरी या लूट का है। जिसे अपराधियों द्वारा यहां खड़ा कर छोड़ दिया गया है ।वैसे पुलिस ट्रक को जप्त कर थाना लाने के बाद ट्रक के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।
मारपीट में 14 लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मुन्ना महतो को आवासीय जमीन पर घर बनाने से रोके जाने को लेकर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई।इस मामले में पीड़ित के बयान पर 14 लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : अगलगी से भूसौल व दुकान जलकर राख
बीडीओ ने पीएचसी के चिकित्सा कर्मियों के साथ की बैठक
मशरक के दक्षिण टोला में बरसों पुराने मंदिर का व्यवसायी ने कराया जीर्णोद्धार