मशरक में तेज आंधी-पानी में कई मकान क्षतिग्रस्त, पेड़ बिजली के पोल सड़कों पर गिरा,बिजली आपूर्ति ठप्प
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक आई तेज आंधी पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली पर कई इलाकों में बिजली के पोल उखड़ गए।
2 घंटे से अधिक आंधी के साथ हुई बारिश से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर जहां करकटनुमा मकानों की भारी क्षति हुई।
इसी तरह कई जगहों पर पेड़ गिरने से टिन शेड टूट गए तो कई जगह रास्ते बाधित हो गए हैं। शादी का मौसम होने के कारण आंधी पानी से कई इलाकों में आई बारात के लिए गिरे टेंट के उड़ने में भगदड़ मची रही।
बरसात ने शादी में सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया। वही छपरा मशरक एस एच-90 पर हनुमानगंज गांव में मुख्य सड़क पर उच्च क्षमता के विद्युत पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया।
प्रखंड कार्यालय परिसर में पीपल के पेड़ की डाल और बड़े बड़े बोर्ड उखड़ कर गिर पड़े।
यह भी पढ़े
बिहार में जारी भीषण गर्मी के बीच 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
पानापुर की खबरें : पूर्व मुखिया किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने
जीजा को फंसाने के लिए साले ने रची थी फर्जी लूट की साजिश,कैसे?
होठों को चूमना, प्यार से छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं’–बॉम्बे हाई कोर्ट.
‘अमृत सरोवर योजना’ से कैसे दूर होगी पेयजल का संकट और सूखे की समस्या?
छपरा की हाथी अपने मालिक के घर 2 साल बाद पहुंचा