सिधवलिया की खबरें – जामनगर से युवक का शव आते ही मंगोलपुर गांव में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव की उन्नीस वर्षीय रंजन कुमार के जामनगर में हुई मौत के बाद जैसे ही बुधवार देर रात युवक का शव घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया ।
युवक की मां सुनीता देवी पिता रमभू महतो दहाड़े मारकर रोने लगे वही भाई राहुल कुमार और बड़े पापा प्रभु महतो का भी रो रो कर बुरा हाल है ।
रंजन पिछले डेढ़ साल से गुजरात के जामनगर हिसार की एक प्राइवेट कंपनी में पेंटिंग का काम करता था।चार दिनों पूर्व पेंटिंग के कार्य करने के दौरान चार मंजिले छत के छज्जे से गिरकर उसकी मौत हो गयी।
मौत की सूचना तो दो दिन पहले ही परिजनों को फोन द्वारा मिल गई थी लेकिन जैसे ही बुधवार देर रात युवक का शव घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया ।
आसपास के लोग युवक के परिजनों को ढाढस देने का काम कर रहे हैं लेकिन सगे संबंधियों व पड़ोसियों के लाख सांत्वना के बाद भी परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।मृतक वैसे अविवाहित था ।
आर्केस्ट्रा के विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया (गोपालगंज ) सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में आई बरात के दौरान आर्केस्ट्रा के विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में युवक के पिता अर्जुन सिंह ने सिधवलिया थाने में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है ।जिसमे कहा गया है कि आर्केस्ट्रा विवाद के निपटारे के बाद गांव के कुछ लोगो द्वारा युवक से पर जानलेवा हमला किया गया।
मारपीट में चार व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
( गोपालगंज ) सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में शैलेश राय,पंचा राय, इंद्रजीत राय और चंदन कुमार है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।
लघु नहर निकाय पर अवैध रूप से मकान, शौचालय व बथान बना कर रहने वाले लोगों पर चला प्रशासनिक डंडा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के केशव गौरा गांव में जल संसाधन विभाग की जमीन पर निर्मित लघु नहर निकाय पर अवैध रूप से मकान, शौचालय व बथान बना कर रहने वाले लोगों पर प्रशासनिक डंडा गुरुवार को चलाया गया।
इस दौरान केशव गौरा गांव के चंदेश्वर सिंह, पार्वती कुंवर ,हीरा सहनी, राहुल सहनी कन्हैया सहनी के मकान व अधिक्रमित जमीन पर बने शौचालय बथान को जेसीबी से तोड़ा गया। मौके पर मौजूद अंचलधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सिधवलिया अंचल के अतिक्रमित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
इसके लिए जेसीबी के साथ बुलडोजर भी चलाने की आवश्यकता पड़ी तो चलाई जाएगी लेकिन हर हाल में सरकारी जमीन व अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। मौके पर सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ दोनो थाना की पुलिस मौजूद थी।
यह भी पढ़े
सारण शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल चुनाव में शिवजी राय सचिव तो रईसुल एहरार खान बने अध्यक्ष
बड़हरिया में बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा
मशरक में तेज आंधी-पानी में कई मकान क्षतिग्रस्त, पेड़ बिजली के पोल सड़कों पर गिरा,बिजली आपूर्ति ठप्प
पानापुर में तेज आंधी एवं बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त