मशरक बीआरसी में प्रधानाचार्य का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सारण के निर्देशानुसार यूडीआईएसई फॉर्म के क्रियान्वन के सन्दर्भ में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह और संजय कुमार द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के समय मास्टर ट्रेनर मुकुल कुमार सिंह द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों से विशेष रूप से कहा गया कि यूडीआईएसई कार्य से ही विद्यालयों की आवश्यकता को देखते हुए सरकार आगामी योजना बनाती है, जिसके आधार पर ही विद्यालय में प्राप्त होने वाला सुविधाओं का क्रियान्वयन होता है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, रहमत अली मंसूरी बीआरपी विनय तिवारी, प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार ,अभय रंजन, रफ़ी अंसारी, दीनानाथ साह, प्रभात कुमार, मुस्तकीम अंसारी, संगीता गुप्ता , प्रमोद उपाध्याय , मुन्ना कुमार के साथ-साथ सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया के जलालपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के तहत कचरा प्रवधन इकाई का शिलान्यास
सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की PMCH में इलाज के दौरान हुई मौत, शव पहुचते ही पसरा मातम
गोपालगंज का लड़का और फिलीपींस की लड़की से किया विवाह
मशरक में अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा
रघुनाथपुर : राजपुर रामजानकी मंदिर से चोरो ने पांच मूर्तियों के मुकुट चुराए, पांचवी बार हुई चोरी