उत्तर बिहार : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में शुक्रवार 21 मई को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ईश्वर नेत्रालय , आई हॉस्पिटल के सौजन्य से सभी बच्चों के लिए एक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा० अश्विनी कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद ने आँख को शरीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग बताते हुए बच्चों को नेत्र जाँच कराने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा अरुण (नर्सरी ) से कक्षा पंचम तक के लगभग 300 भैया बहनों ने नेत्र परिक्षण करवाया जिसकी व्यवस्था में में विद्यालय के आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह , अवधेश कुमार सिंह, विमल कुमार, प्रकाश कुमार, यदुपति, अजय कुमार,हरिनंदन प्रसाद , राजेश कुमार सिन्हा, संजय सरकार, प्रशांत कुमार,उमेश प्रसाद सिंह, पूनम वर्मा, साधना कुमारी, रीना सिन्हा, राखी कुमारी, नूतन कुमारी, पूनम सिंह, रूबी कुमारी एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया के जलालपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के तहत कचरा प्रवधन इकाई का शिलान्यास
सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की PMCH में इलाज के दौरान हुई मौत, शव पहुचते ही पसरा मातम
गोपालगंज का लड़का और फिलीपींस की लड़की से किया विवाह
मशरक में अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा
रघुनाथपुर : राजपुर रामजानकी मंदिर से चोरो ने पांच मूर्तियों के मुकुट चुराए, पांचवी बार हुई चोरी