लालू के घर रेड करने आई CBI के अफसरों से धक्कामुक्की
नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू-राबड़ी और दो बेटियों पर FIR
दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर छापा,
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं। शुक्रवार को लालू यादव व उनके परिवार के 16 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। पटना में राबड़ी देवी के आवास पर RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। अफसरों के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की गई। महिला अफसर नीतू कुमारी को भी घेर लिया। अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई के कई अफसरों को राबड़ी देवी के आवास के मुख्य गेट के बजाए दूसरे गेट से निकाला गया। एक ही कार में सीट से ज्यादा अफसरों को बैठा कर भेजा गया। राजद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उनकी गाड़ियों पर भी मुक्के मारे।
बताया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप डी में हुई गड़बड़ी के मामले में ये कार्रवाई हुई है। आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले एक लाख स्क्वॉयर फीट से ज्यादा की जमीन उपहार में ली गई है। रेलवे में नौकरी पाने वाले लोगों के घरों में भी सीबीआई ने छापा मारा है।
सीबीआई ने शुक्रवार को ही लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया। पटना में राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से CBI अलग-अलग कमरों में पूछताछ की। पूछताछ के लिए 3-3 अफसरों की दो टीमें बनाई गई है। वहीं दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से CBI के एसपी और डीएसपी स्तर के अफसर पूछताछ की। लालू से भर्ती से जुड़ी फाइलों के बारे में जानकारी ली गई।
नौकरी के बदले ली 1 लाख 5 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन
सीबीआई के विज्ञप्ति के मुताबिक रेल मंत्री रहते हुए लालू ने 2004-2009 के दौरान समूह ‘डी’ में नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनें ट्रांसफर कराई। यह जमीन 1 लाख 5 हजार 292 स्क्वॉयर फीट है। यह सारी जमीन पटना में हैं। ये जमीनें लालू के परिवार से संचालित कंपनी के नाम पर गिफ्ट के तौर पर लिया गया है।
बिना विज्ञप्ति के भर्ती की
सीबीआई ने कहा है कि यह भी आरोप है कि क्षेत्रीय रेलवे में ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था। फिर भी पटना के निवासी नियुक्तियों को , जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में नियुक्ति दी गई।
इन लोगों पर हुआ एफआईआर:
लालू-राबड़ी के अलावा मीसा भारती, हेमा यादव, राज कुमार सिंह,मिथिलेश कुन्नार, अजय कुन्नारी, संजय राय, धर्मेंद्र राय, विकास कुमार, पिंटू कुमार, दिलचंद कुमार
प्रेम चंद कुमार, लाल चंद कुमार, हृदयानंद चौधरी, अभिषेक कुमार पर एफआईआर दर्ज की है।
छापे के दौरान लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के अफसरों से डॉक्टर बुलाने की मांग की। उन्होंने ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है आप पहले डॉक्टर को बुला लीजिए। इसके साथ ही 2 वकीलों को भी बुलाया गया था। पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए महिला IPS अफसर भी पहुंची है।
बिहार से भाजपा के सांसद और पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी ने कार्रवाई को लेकर कहा कि लालू के रेल मंत्री रहते भ्रष्टाचार का एक नया तरीका अपनाया गया था। लोगों को रेलवे के डी ग्रुप की नौकरी दी गई और बदले में उनसे पैसे की जगह जमीन ली गई।
इधर, पटना में CBI की कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राजद कार्यकर्ताओं ने छापे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छापे की शुरुआत में अफसरों ने लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को पेड़ के नीचे बैठा दिया था।
पटना में CBI की 8 सदस्यीय टीम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंची। टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया। टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। पूर्व CM और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की भी खबर है।
इधर, कार्रवाई की जानकारी मिलते ही राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सत्ता का दुरुपयोग है। विधान परिषद में मिली सफलता से BJP डर गई है। इसके चलते ये छापेमारी की गई है।
गोपालगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और स्वरेजी हाई स्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव के घर करीब चार घंटे छापेमारी चली। CBI की टीम आवश्यक कागजात के साथ देवेंद्र को भी अपने साथ ले गई। उनका घर उचकागांव थाना के इटावा गांव में है।
राजद के विधायक मुकेश रोशन राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं तब से भाजपा का सिर दर्द बढ़ गया है और केंद्र सरकार ने अपने तोते CBI को राबड़ी देवी के आवास पर भेज दिया है। ऐसे समय में यह छापेमारी ठीक नहीं है, जब लालू प्रसाद का दिल्ली में इलाज चल रहा है और तेजस्वी यादव भी बाहर हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : बरहीमा पेट्रोल पंप के समीप एक कार से 204 बोतल विदेशी शराब बरामद
उत्तर बिहार : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
जिला के 250 पंचायतों के 1000 गांव व टोले सुअरपालन क्षेत्र के रूप में चिन्हित