भीषण सड़क हादसा में चार की मौत,कहाँ?
वाहन के पेड़ से टकराने से 7 लोगों की हुई मौत, 10 घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मिनी माल वाहन की ट्रक से हुई टक्कर में चार लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार देर रात तखतपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर-मुंगेली मार्ग पर उस समय हुआ जब मिनी माल वाहन पर सवार लोग तखतपुर से जरहागांव गांव की ओर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा होने की जानकारी मिली है। बीती रात धारवाड़ के निगडी में एक वाहन के पेड़ से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग शादी में शामिल होने के बाद बेंककट्टी लौट रहे थे। इस दौरान वाहन चालत की लापरवाही के चलते वाहन पेड़ से जा टकराया। इस वाहन में 21 लोग सवार थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए आइपीसी (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे कि जांच चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। घटना में घायल हुए लोगों को हुबली के केआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब एक परिवार के कई सदस्य एक समारोह में शामिल होकर मनासुर गांव से वापस लौट रहे थे। पीड़ितों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), महेश्वर (11), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20) और शंभूलिंगैया (35) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मार्च में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे।
वहीं उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बौद्ध परिपथ पर शुक्रवार रात बारात ले जा रही बोलेरो भीषण सड़क हादसे का शिकार (Balrampur Road Accident) हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग टीम ने हादसे का शिकार लोगों का रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर एसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज थाने के लक्ष्मणपुर से एक बारात पचपेड़वा थाने के रजडेरवा जा रही थी। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गंवारिया के पास बोलेरो से जा रही बारात हादसे का शिकार हो गई। एक ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की भिड़त (Tractor Trolly- Bolero Accident) हो गई जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट की खबर लगते ही मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और तत्काल रेस्क्यू कर हादसे के शिकार लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा एसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
घटनास्थल से रेस्क्यू कर निकाले गए घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मारे गए 6 में से पांच लोग बलरामपुर के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना रात 9:30 बजे की है जब बारात लेकर जा रही बोलेरो उल्टी दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टकरा गई।
घटना पर पुलिस का बयान सुनिए
सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में कुल 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हैं। इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तब घटित हुई जब गैसड़ी की तरफ जा रही बोलेरो एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और उसके पीछे आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना की जैसे ही सूचना मिली, तत्काल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने पहले 5 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 13 वर्षीय एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
दुर्घटना पर क्या बोला पीड़ित परिवार
दूल्हा उदय प्रताप के एक रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह लोग अपने घर लक्ष्मणपुर से बारात लेकर रजडेरवा के पास जा रहे थे कि तुलसीपुर में यह भीषण सड़क हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में कुल 6 व्यक्ति मारे गए हैं। जबकि तीन का इलाज जारी है।
- यह भी पढ़े…….
- मैरवा को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए राघवेंद्र खरवार ने जिलाधिकारी से डिवाईडर तथा गोलंबर बनवाने की मांग की
- रईस खान के काफिले पर AK-47 से हमले का आरोपी कुख्यात आजाद अली नई दिल्ली में गिरफ्तार
- सिगरा स्टेडियम में 25 से 30 मई तक स्वर्गीय बीना मोहन सक्सेना समिति जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता
- रामनगर में राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई