आठ माह के अंदर सर्पदंश से मृत भाई बहन के परिजनों से मिले सांसद
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के वृत भगवानपुर गांव में आठ माह के अंदर दो सगे भाई बहनो के सर्पदंश से मौत का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है .
बताया जाता है कि वृत भगवानपुर गांव निवासी रंजीत सिंह की छह वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी की 21 अगस्त 2021 को सर्पदंश से मौत हो गयी थी .परिजन उस सदमे से उबरने की कोशिश में थे कि गत बुधवार को रंजीत सिंह के नौ वर्षीय पुत्र रविरंजन की भी सांप के काटने से मौत हो गयी .
सर्पदंश से दो बच्चों की मौत से टूट चुके इस परिवार से मिलने शनिवार को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया .बताया जाता है कि सर्पदंश से मृत पल्लवी के परिजनों को आठ माह बाद भी आपदा राहत कोष से मिलनेवाली सहायता राशि अबतक नही मिली है जिससे आहत परिजनों ने रविरंजन का पोस्टमार्टम भी कराना मुनासिब नही समझा .
सांसद ने मौके पर उपस्थित सीओ को निर्देश दिया कि रविरंजन के मौत का पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करे ताकि दो बच्चों को खो चुके इस परिवार को वाजिब मदद मिल सके .
इस मौके पर जिलापार्षद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ,भाजपा नेता संजय सिंह,अमरनाथ सिंह ,निरंजन सिंह भुट्टू ,शम्भूनाथ ,संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
दरौली प्रखंड के करोम में मुखिया ने अमृत सरोवर योजना का किया शिलान्यास
मंकीपाक्स का क्या है इलाज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय?
भीषण सड़क हादसा में चार की मौत,कहाँ?