मशरक की खबरें :   गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक की खबरें :   गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया।

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था।

जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है। जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें।

 

 

मशरक में अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

 

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव में सोमवार को अवैध शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाना पुलिस जमादार सुमन कुमार और एएलटीएफ टीम दारोगा मो फूलहसन की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में सिकटी भिखम गांव में 35 पीस महुआ देशी शराब के साथ धंधेबाज कृष्णा चौधरी पिता जवाहीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

सात जून तक रद्द रहेंगी छपरा कचहरी गोमती नगर एक्सप्रेस

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

 

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे मशरक छपरा कचहरी रेलखंड पर चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने की घोषणा रेल प्रशासन द्वारा की गई है जिससे इस लग्न के मौसम में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से बताया कि गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिग के तहत प्री इंटरलाॅकिग और नाॅन इंटरलाॅकिग कार्य के कारण ब्लाक लिया गया है जिससे मशरक जंक्शन से होकर गुजरने वाली गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस को अगले 7 जून तक रद्द कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन के आदेशानुसार 7 जून तक 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर और 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। उल्लेखनीय है कि यह एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन छपरा मशरक थावे रेलखंड पर चलती है जिससे बड़ी संख्या में यात्री लखनऊ की यात्रा करते है इस एकमात्र ट्रेन के रद्द होने से लखनऊ जाने या लखनऊ से वापस आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

 

बिजली के शर्ट सर्किट ने लगी आग से फुसनुमा मकान जला

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के चाॅदकुदरिया पंचायत के हरपुरजान गांव के संतोष नट के फुसनुमा घर में सोमवार की दोपहर में बिजली के शर्ट सर्किट से आग लग गई।आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने फुसनुमा मकान जलाकर राख कर दिया।

मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार माॅझी ने बताया कि पीड़ित परिवार को एक सप्ताह पहले प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने के लिए अग्रिम राशि के 40 हजार रूपये मिला था। बैक से रूपये निकालने के बाद पीड़ित अशोक नट ने 5 हजार रूपये का बालू खरीदा था।

35‌ हजार रूपये घर में ईट व अन्य सामग्री खरीदने के लिए रखा था।अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, अन्न सहित आवास योजना का 35 हजार रूपया नगदी भी जलकर राख हो गया है। मौके पर मुखिया ने अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ित को नगद सहायता राशि और खाने के लिए अनाज की व्यवस्था की।

यह भी पढ़े

अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

रघुनाथपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित संविधान लेखक के मूर्ति के इर्द गिर्द का सौंदर्यकरण अधूरा

Raghunathpur: बडुआ के कृष्णा सिंह की मुंबई में उंची मंजिल से गिरने से मौत

रोहतास से लेकर किशनगंज गए फिर बेगूसराय लाकर सीतामढ़ी भेजने की थी तैयारी भा

Leave a Reply

error: Content is protected !!