सुरक्षा का तीसरा टीका लेने में 45 प्लस वाले अधिक सक्रिय
– 45 प्लस के पात्र लाभुक कोरोना के प्रति अधिक संवेदनशील
श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):
सहरसा जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा का तीसरा टीका देने का कार्य प्रगति पर है। सुरक्षा का तीसरा टीका लेने में 45 से अधिक उम्र के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। इस आयुवर्ग के पात्र लाभुकों द्वारा अपनी बारी आने पर नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थलों का पता कर सुरक्षा का तीसरा टीका लगवाया जा रहा है।
45 प्लस के पात्र लाभुक कोरोना के प्रति अधिक संवेदनशील-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित चौथी लहर के समाचारों के बीच राज्य सरकार द्वारा 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को सुरक्षा का तीसरा टीका देने का निर्णय लिया जाना काफी महत्वपूर्ण निर्णय रहा। इस आयु वर्ग को यदि हम दो भागों में बांटे तो एक वर्ग 18 से 45 का एवं दूसरा वर्ग 45 से अधिक आयु वर्ग का आता है। इसमें 45 से अधिक आयु वर्ग के लोग ज्यादातर सहरूग्णता से ग्रसित रहते हैं। यानि इनमें से ज्यादतर लोग की आयु अधिक होने के कारण वे किसी न किसी बीमारी से प्रभावित रहते हैं। ऐसे में महामारी से बचाव के प्रति इनके द्वारा किसी भी प्रकार से उदासीनता नहीं दिखायी गयी। जो यह बताता है कि इस आयु वर्ग के लोग कोरोना के प्रति काफी संवेदनशील हैं। जैसे ही सरकार द्वारा सुरक्षा का तीसरा टीका देने की जानकारी इन्हें मिली। ये अपने आपको कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा का तीसरा टीका लेने टीकाकरण सत्र स्थलों पर आने लगे। हालांकि इसकी अवधि दूसरा टीका पड़ने के नौ माह बाद की थी। किन्तु एक बड़ी संख्या में इसके पात्र लाभुक जिले में थे, जो कोरोना महामारी से बचाव के दोनों टीके लगवा चुके थे एवं उनका दूसरा टीका लिये 9 माह पूर्ण हो चुका था। ऐसे में पात्र लाभुकों को मोबाइल पर भी इसकी सूचना प्रेषित की गई।
बीर मंगल चौरसिया ने लगवाया सुरक्षा का तीसरा टीका-
इसी क्रम में हटिया गाछी के वार्ड न0- 32 के व्यवसायी बीर मंगल चौरसिया के द्वारा अपना सुरक्षा का तीसरा टीका लिया गया। लगभग 53 वर्षीय बीर मंगल चौरसिया जिनका सुरक्षा का तीसरा टीका लेने का समय हो चुका था। उन्होंने बीते रविवार को अपना टीका लगवाया। उन्होंने बताया टीकाकरण केन्द्र पर आये लोगों में इस आयु वर्ग के लोग अधिक मिले जो सुरक्षा का तीसरा टीका लगवा रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगाें को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा का तीसरा टीका लगाये जाने के निर्णय की काफी सराहना की।
यह भी पढ़े
ट्रांसफार्मर पर गिरे पेड़ को ग्रामीणों ने हटवाया, विभाग नहीं लिया सुधी
सारण के चिरांद में गंगा महाआरती आयोजन के लिए बनीं समितियां
मशरक की खबरें : गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी
दरियापुर की खबरें : दिव्यांग शिक्षक हुए जख्मी
अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त