कोविड टीकाकरण: पहले व दूसरे डोज के बाद समय पर लें बूस्टर डोज
-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने युवाओं से समय पर टीकाकरण की अपील की
-कोविड टीकाकरण में 15 से 18 वर्ष के युवा आगे, 61 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त
श्रीनारद मीडिया, औरंगाबाद (बिहार):
औरंगाबाद जिला में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के मद्देनजर कोविड टीकाकरण कार्यों को गति दी गयी है। शहर तथा प्रखंडों के विभिन्न सत्र स्थलों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के योग्य व लक्षित लोगों से समय पर टीकाकरण करा लेने की अपील जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद ने की है। उन्होंने कहा है कि पहले तथा दूसरे डोज लेने के नौ माह बाद प्रीकॉशनरी डोज यानि बूस्डर डोज अवश्य लें। 12 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करायें। विशेषकर वैसे युवा जिनकी उम्र 12 या इससे अधिक है वे अपना पहला, दूसरा तथा बूस्टर डोज समय पर जरूर लें। उन्होंने बताया कोविड टीकाकरण के लिए विभिन्न सत्र स्थल तैयार किये गये हैं। इनमें टाउन हॉल् सहित प्रखंडों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव को टीकाकरण बहुत जरूरी है। युवा बिना डरे टीका लें।अपने साथियों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित जरूर करें।
18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग वाले सभी लोग जिन्होंने अपनी पहली और दूसरी डोज ले ली है वे अपने निर्धारित समय पर बूस्टर डोज अवश्य प्राप्त करें।
पहले डोज का 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ:
डीआईओ ने बताया कोविन पोर्टल पर दिये गये आंकड़ों के अनुसार जिला में पहले डोज के लिए चिह्नित 21.56 लाख लोगों में से 17.59 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। यह लक्ष्य 86 प्रतिशत तक प्राप्त हो चुका है। दूसरे डोज के लिए लक्षित 17.42 लाख लोगों में से 13.94 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला में 4 हजार 135 लोगों को प्रीकॉशनरी डोज दी जा चुकी है।
टीकाकरण में 15 से 18 आयुवर्ग के युवा आगे:
कोविन पोर्टल के अनुसार पहले डोज के लिए 15 से 18 आयुवर्ग के 2 लाख 10 हजार 377 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है। जबकि इस लक्ष्य का 61 प्रतिशत प्राप्त किया जा चुका है। इसके अलावा दूसरी डोज के लिए इसी आयुवर्ग के एक लाख 26 हजार 248 लोगों को लक्षित किया गया है। इस लक्ष्य का 57 प्रतिशत प्राप्त किया जा चुका है। लक्ष्य के अनुरूप 71 हजार 596 लोगों ने कोविड की दूसरी डोज प्राप्त की है। 12 से 14 आयुवर्ग में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इस आयुवर्ग के एक लाख 39 हजार 377 लोगों को पहले डोज के लिए लक्षित किया गया है। इसमें 48 हजार 92 को कोविड टीकाकरण के पहले डोज से आच्छादित किया जा चुका है। यह कवरेज महज 34.5 प्रतिशत ही है। सेकेंड डोज के लिए 42 हजार 324 लोगों को लक्षित किया गया है। जिसमें 11 हजार 843 लोगों का कवरेज हो चुका है।. अब तक 28 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का आच्छादन हुआ है।
यह भी पढ़े
ट्रांसफार्मर पर गिरे पेड़ को ग्रामीणों ने हटवाया, विभाग नहीं लिया सुधी
सारण के चिरांद में गंगा महाआरती आयोजन के लिए बनीं समितियां
मशरक की खबरें : गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी
दरियापुर की खबरें : दिव्यांग शिक्षक हुए जख्मी
अग्निशमन वाहन अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त