भविष्य में रेलवे से कोई इलाज उमीद कार्ड के बिना नहीं हो पायेगा : डॉ. अंसारी
# छपरा जंक्शन पर डारमेट्री में शिविर लगाकर उमीद कार्ड बना
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ सारण (बिहार)
छपरा जंक्शन पर उमीद कार्ड बनाने का कार्य मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी के नेतृत्व में शुरू हुआ। श्री अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि बहुत ही ख़ुशी है कि आज छपरा में पेंशनर्स का प्रशासन द्वारा उमीद कार्ड बनवाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे और वाराणसी मण्डल आज यह शिविर आयोजित किया है। छपरा जंक्शन के डारमेट्री में सुबह 10 बजे से भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए हैं।
एसोसिएशन के प्रयास से यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड (उमीद कार्ड) बनाने का शिविर आयोजित है। इसके लिए वाराणसी मण्डल से हित निरीक्षक शिवेंद्र सिंह आये हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पेंशनर्स से आवेदन के साथ ज़रूरी कागजात एकत्र किए जा रहे हैं और हित निरीक्षक का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता भी दिलाई गई। सैकड़ों पेंशनर्स के आवेदन उमीद कार्ड बनाने के लिए जमा किए गए और अभी लोगों का आना जारी है।
शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन पेंशनर्स का उमीद कार्ड नही बना है , वे इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। भविष्य मे रेलवे से कोई इलाज उमीद कार्ड के बिना नहीं हो पाएगा। इसलिए सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए हैं। इसके लिए समाचार पत्रों के माध्यम और अन्य स्रोतों से काफी प्रचार प्रसार किया गया था।
उमीद कार्ड शिविर में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह , ओम प्रकाश पराशर , पी के मांझी , पी एन कुमार , राज कुमारश्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ईएलएम कार्यक्रम:एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता अभियान
गोपालगंज की खबरें ः जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से हुए
मशरक की खबरें ः आम के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान युवक गिरा
पानापुर की खबरें ः पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार