Raghunathpur: हरदेश्वर सिंह बने जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के नरहन गांव निवासी व जदयू के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष और किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष डॉ० हरदेश्वर सिंह को जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एल बी सिंह के द्वारा डॉ० हरदेश्वर सिंह को पद के लिए मनोनीत किया है। इस दौरान कुल 41 लोगो को चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस मनोनयन के बाद डॉ० सिंह ने बताया कि पार्टी व संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेवारी दी उसे मैंने हमेशा से ही पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन किया है। रघुनाथपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर लंबे समय तक रहने वाले डॉक्टर सिंह बताते हैं कि पार्टी व संगठन द्वारा दिए गए जिम्मेवारी को मैं पहले भी ईमानदारी से निर्वहन करता रहा हूं और आगे भी निर्वहन करता रहूंगा व पार्टी के नीतिओ को जन-जन तक पहुचाने का काम करूंगा।
बताते चले कि डॉ० सिंह ने 1995 से जदयू में सक्रिय रूप से किसी न किसी जिम्मेवार पद पर रहकर पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। पार्टी द्वारा मिली इस नई जिम्मेदारी के साथ ही डॉ सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बधाई देने वालो में कृष्णा सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, मुर्तुज़ा अली कैसर, चंद्रकेतु सिंह, मीडिया प्रभारी निकेष चंद्र तिवारी, चुलबुल पाण्डेय, दिवाकर मिश्र, सीताराम पटेल, श्यामदेव पटेल, दिलीप राउत, महिपाल सिंह सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
पंचायत समिति के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
शराब कांड में शामिल महिला गिरफ्तार जेल
प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई परियोजना को लेकर ई किसान भवन में बैठक
भविष्य में रेलवे से कोई इलाज उमीद कार्ड के बिना नहीं हो पायेगा : डॉ. अंसारी