मशरक की खबरें ः  प्रखंड आरटीपीएस काउंटर का जिला नोडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

मशरक की खबरें ः  प्रखंड आरटीपीएस काउंटर का जिला नोडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले कमशरक प्रखंड कार्यालय परिसर  स्थित आरटीपीएस काउंटर पर अवैध राशि लेकर प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार के दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया।

काउंटर के अंदर एवम बाहर गंदगी एवम कचरा देख नाराजगी जताया। काउंटर पर पंक्ति में खरे होने की जगह कर्मचारियों द्वारा बाइक स्टैंड बनाए जाने की परंपरा शीघ्र खत्म करने , काउंटर के सामने दीवाल पर सरकार द्वारा प्रमाणपत्र से संबंधित दिशा निर्देश लिखवाने का निर्देश दिया।

मौके पर पहुंचे एकवना गांव निवासी कन्हैया सिंह सहित अन्य ने काउंटर ऑपरेटर द्वारा जाति , आवासीय एवम आय प्रमाण पत्र के लिए अवैध राशि की मांग करने एवम नही देने पर कई दिन वापस करने की शिकायत की गई ।

जिसपर पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे कर्मियों के खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । मौके पर मौजूद अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेताश्री को ऐसी शिकायत पर शीघ्र करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगो को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आरटीपीएस काउंटर से प्रमाण पत्र लेने में किसी भी तरह की परेशानी या दलाली की सूचना सीधे मुझे दे । वैसे कर्मचारी पर त्वरित कारवाई की जायेगी। काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मियों को भी पदाधिकारी ने उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सचेत किया।

 

बहरौली काली स्थान अवस्थित हनुमान मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से श्रध्दापूर्वक मना।

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक के बहरौली काली मन्दिर परिसर अवस्थित भव्य हनुमान मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास के साथ बहुत धूम-धाम से मना। मुख्य यजमान के रूप में बहरौली मुखिया अजित सिंह ने पूजा-पाठ की। गत वर्ष की भांति इस साल भी भक्तिमय मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ का आयोजन किया गया । जिसमे विद्वान आचार्य गणों के द्वारा पहले हनुमान जी को वस्त्र देकर विधिवत पूजन अर्चन किया गया । पूजन के बाद सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगा ग्रामीणों के बीच परसाद का वितरण हुआ । रामायण पाठ भजन मंडली के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ गायक मनीष मशरखिया और राधेश्याम सिंह कश्यप जी के द्वारा गाया गया। पं प्रिंस मौनस के द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। मौके पर बहरौली उपमुखिया अमित सिंह, वार्ड सदस्य मुकेश ओझा , स्वक्षग्रही राहुल सिंह,ह्रदया राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, गुड्डू , रितेश,अभिषेक पाण्डेय,कृष्णा पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीण पूजा के हिस्सा बने।

 

मशरक में सड़क दुघर्टना में खलासी घायल,सदर अस्पताल रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक छपरा एस एच 90 पर इसुआपुर में सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल खलासी को घायलवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के हलिमपुर गांव निवासी स्व मुसाफिर राय का 18 वर्षीय पुत्र बबन कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायल के परिजनों ने बताया कि घायल खलासी का काम करता है और ट्रक दुर्घटना में घायल हो गया।

 

मशरक के दो पंचायत में अधिकारियों ने किया जांच।
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार को मशरक के 2 पंचायत में गहन जांच किया। जबकि जिला मुख्यालय में आहूत दिशा की बैठक में पदाधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण तीन पंचायत में जांच नही हो पाया । मशरक के सोनौली पंचायत में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी बिंदुओ पर सघन जांच किया। पूरे पंचायत में सबसे बुरा हाल आंगनबाड़ी केंद्र का मिला। वही पंचायत वार्ड नंबर एक में जलनल शुरू नही होने का मामला सामने आया। जबकि इसी पंचायत में वार्ड नंबर 3 में बेहतर जलनल टंकी एवम पूरे वार्ड में पानी सप्लाई को अधिकारी ने सराहा।
गली नाली , पीडीएस दुकान सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी ने ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली एवम इसके त्वरित निष्पादन के लिए भरोसा दिलाया। इधर बंगरा पंचायत में राजस्व अधिकारी मशरक श्वेताश्री ने किया । इस पंचायत में भी आंगनबाड़ी एवम गली नाली का बुरा हाल था। दोनों ही पंचायत में मनरेगा के तहत तेजी से कार्य कराए जा रहे थे। ग्रीष्मावकाश होने की वजह से सभी विद्यालय बंद है जिस कारण विद्यालय में जांच नही हुआ।

यह भी पढ़े

संविधान-निर्माताओं ने समान नागरिक संहिता का वचन क्यों दिया था?

क्या यासीन मलिक को सजा सुनाया जाना कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलने की शुरुआत है?

बंदरों से निकला वायरस कैसे दुनिया में फैला रहा दहशत?

नीतीश ने जातीय जनगणना को लेकर एक जून को बुलाई है सर्वदलीय बैठक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!