बीडीसी सदस्य ने की स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की मांग
श्रीनारद मीडिया‚ बड़हरिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार को बहादुरपुर बाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का मांगपत्र सौंपा। पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने अपने आवेदन में कहा है कि बहादुरपुर बाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर किसी भी चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति नहीं हुई है।
जिससे यह स्वास्थ्य उपकेंद्र कार्यरत नहीं ह़ो सका है। उन्होंने कहा है कि यदि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू कर दिया जायेगा तो बहादुरपुर और उसके आसपास के दर्जनों गांवों के करीब हजारों ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने अपने मांगपत्र में कहा है कि यह उपकेंद्र बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर की दूरी पर है।
उन्होंने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की शीघ्र प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है। मांगपत्र मिलने पर सीएचसी बड़हरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि बीडीसी के मांगपत्र को सीएस के कार्यालय में भेजा गया है,ताकि स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में प्रक्रिया शुरु करने में सहूलियत हो सके और बहादुरपुर बाजार के उपस्वास्थ्य केंद्र को जल्द शुरु किया जा सके।
यह भी पढ़े
औचक निरिक्षण करने पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की योजनाओं की जांच
बड़हरिया में पदाधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच, नल जल योजना रही फोकस में
बरहिमा में हुए सड़क हादसा में भगवानपुरहाट के बड़कागांव के अधेड़ की मौत‚ दूसरा घायल