नलजल योजना को लेकर बीडीओ ने समीक्षा बैठक की

नलजल योजना को लेकर बीडीओ ने समीक्षा बैठक की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

मनरेगा भवन में बुधवार को बीडीओ डॉ. कुंदन ने सभी पंचायतों की नलजल योजना की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, लेखापाल , तकनीकी सहायक व पंचायतों में चयनित एजेंसियों ने भाग लिया। उन्होंने पंचायतवार नलजल योजना के संचालन को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नलजल का सुचारू ढंग से संचालित नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। विभागीय निदेशानुसार वार्ड सदस्य हीं नलजल के अनुरक्षक होंगे।

उन्होंने कहा कि नलजल का प्रभार नहीं देने वाले दोषी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने वार्ड सदस्यों द्वारा प्रभार द्वारा जलमीनार की चाभी नये सदस्यों को नहीं देने की मिली शिकायतों पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पंचायत सचिवों को आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जमीन दिया है और वे नलजल के अनुरक्षक के रूप में काम कर रहे थे उनलोगों से अविलंब नये वार्ड सदस्यों को जलमीनार की

चाभी सौंप दें, अन्यथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की  कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया मनमोहन मिश्र, सुभाष सिंह, राजेन्द्र सिंह, मंटू कुमार द्विवेदी, रहमत राय, प्रिया सिंह, राजेश्वर साह, शमीम अख्तर, अवधेश पांडेय, पवन सिंह, विभाकर पांडेय, पंचायत सचिव शिवसतन राम, नंदकिशोर राम, प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम, लेखापाल सुमन्त कुमार, जयप्रकाश, हरिकेश सिंह, सरोज कुमार, तकनीकी सहायक गौतम कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार थे।

यह भी पढ़े

औचक निरिक्षण करने पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की योजनाओं की जांच

बड़हरिया में पदाधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच, नल जल योजना रही फोकस में

बरहिमा में हुए सड़क हादसा में भगवानपुरहाट के बड़कागांव के अधेड़ की मौत‚ दूसरा घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!