रघुनाथपुर बाजार का सुप्रसिद्ध शिवमन्दिर तलाब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण खो रहा है अपना अस्तित्व
जिस तलाब में कभी साबुन लगाकर स्नान नही करते थे पूर्वज.उन्ही के वंशज उसी तालाब के फेंकते हैं कूड़ा करकट
शिवमन्दिर तालाब को गन्दा करने वाले किस मुंह से लगा रहे हैं हर हर महादेव का नारा.घोर कलयुग है भाई
चारो तरफ से अतिक्रमणकारियों ने कर रखा है कब्जा.अतिक्रमण मुक्त कराकर सौंदर्यीकरण का झूठा घोषणा कर चुके हैं पूर्व मंत्री
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में स्थित सुप्रशिद्ध सरकारी पोखरा जिसे शिवमन्दिर का तालाब कहते हैं वो प्रसासनिक उदासीनता व जनप्रतिनिधियों के वोट की लालच में अपना पहचान/अस्तित्व खो रहा है।
बाजार निवासी रामेश्वर सोनी बताते हैं कि इस तालाब में साबुन लगाकर नहाने की मनाही थी.लेकिन आज उन्ही के वंशज उसी तालाब में अपने अपने घरों का कूड़ा कचड़ा फेंक रहे हैं.श्री सोनी ने बताया कि इसी तालाब में हमने तैरना सीखा है लेकिन जब आज उस तालाब की बदतर स्थिति देखते हैं तो आंख से आंसू निकल जाता हैं।
मालूम हो कि इसी तालाब से शिवभक्त स्नान कर लोटा में जल भरकर भगवान शिवजी को जलाभिषेक करते थे।
शिवमन्दिर तलाब अपने सुप्रसिद्धि के लिये विख्यात था और अपनी सुंदरता के लिये इठलाता था । लेकिन आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
शिवमन्दिर तालाब को गन्दा करने वाले आखिर किस मुंह से हर हर महादेव का नारा लगा रहे हैं.घोर कलयुग हैं भाई।इस धरोहर को संजो कर रखने की जिम्मेवारी कवल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ही नही है.बल्कि हर रघुनाथपुर वासी का है.लेकिन गन्दा यही लोग कर रहे हैं।
तालाब के चारो तरफ से करीब आधी जमीन पर दबंग अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है.जिसे हटवाना अत्यंत जरूरी है,2010 के विधानसभा चुनाव जीतकर शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार रघुनाथपुर मुख्यालय में नागरिक अभिनंदन समारोह में खुले मंच से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने शिवमन्दिर तालाब से अतिक्रमण हटवाकर सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की थी जो झूठा साबित हुआ.
इस बारे में जब श्री कुंवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ अतिक्रमणकारियों के घड़ियाली आंसू देखकर इस पुनीत कार्य को पूरा नही करा सका जिसका मुझे पछतावा है.भोलेनाथ की कृपा रही और मौका मिला तो अधूरे कार्य को जरूर पूरा करवाऊंगा.विदित हो कि अतिक्रमण हटवाने से अतिक्रमणकारी नाराज हो जाएंगे और वोट नही देंगे
जिसकारण सम्बंधित वार्ड,बीडीसी सदस्य,मुखिया,प्रमुख,विधायक व सांसद इस पचड़े में नही पड़ना चाहते हैं.हां हिन्दू-मुस्लिम कर,जय श्रीराम,हर हर महादेव का ढोंगी नारा लगाकर,गेरुवा/भगवा वस्त्र धारण कर,बड़ा बड़ा चिरकी बढ़ाकर हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा हितैषी/संरक्षक बताकर सत्ता पा ले रहे हैं लेकिन सत्ता मिलते ही भगवान को भूल जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
सब इंस्पेक्टर मधुसूदन ने काली कमाई के जरिए एक करोड़ में 8 प्लॉट खरीदे
मशरक में अलग-अलग गांवों में सड़क दुघर्टना में दो घायल
बिजली के तार खिंचने को लेकर आपसी विवाद में एक ब्यक्ति ने चचेरा भाई को मारी गोली
पानापुर की खबरें ः सड़क की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, काम रोका
मशरक में मुस्कान वेडिंग शॉप में लगी भीषण आग, रूई के कई बंडल सहित कई सामान जलकर राख