सीवान में शराब लदे गाड़ी की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी मौत, गाड़ी पलटी ग्रामीणों ने लूटी शराब
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में शराब माफियाओं की मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब आम लोगों को कौन पूछे, पुलिस पर भी सरेआम हमला करने लगें हैं।
गुरुवार को अहले सुबह सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप एक शराब लदे वाहन ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर रहे हुसैनगंज थाना के एक 50 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक (ए एस आई ) को कुचल दिया। इस घटना में जहां एस आई की मौत हो गई। वही एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ। मृत ए एस आई की पहचान नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार गहलोत के रूप में हुई है जो सीवान जिला के हुसैनगंज थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वही घायल चौकीदार बाबूधन मांझी हैँ।
बताया जाता है कि ये लोग गुरुवार को अहले सुबह में गश्ती पर थें, तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार आ रही वाहन को रोकने का प्रयास के क्रम में वाहन के अनियंत्रित होने से वाहन के चपेट में ए एस आई सुरेन्द्र कुमार गहलोत आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में ए एस आई को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो है।
वही ए एस आई सुरेंद्र गहलोत के साथ उनका वाहन चला रहे चौकीदार बाबूधन मांझी ने बताया की शराब की सूचना थी, उसी को पकड़ने के लिए गये थे। बाबुधन ने बताया की शराब को पकड़ने के लिए सभी खड़े थे तभी एक तेज़ रफ़्तार से वाहन आयी और सर को घसीटते हुए लेते गयी। कुछ दूर पर सुरेंद्र गहलोत गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलें जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में इनकी मौत हुयी हैँ।
वही टिकरी गांव के ग्रामीणों के अनुसार घटना में शामिल वाहन जाइलो गाड़ी थी। इसमें शराब भरी हुई थी। घटना होने के बाद भागने के क्रम में वाहन कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई। बाद में ग्रामीणों ने गाड़ी में रखी शराब को लूट लिया । अभी वाहन के पास सिर्फ खाली कार्टून फेंके हुए हैं। वहीं वाहन चालक और उस पर सवार दो लोग वाहन को छोड़कर फरार हो गए।
सीवान में हुए इस घटना को लेकर पुरे पुलिस महकमे में अफरातफरी का मौहल है। वहीं इस घटना को लेकर सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। जल्द ही इस संबंध में मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
- यह भी पढ़े…
- रघुनाथपुर बाजार का सुप्रसिद्ध शिवमन्दिर तलाब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण खो रहा है अपना अस्तित्व
- ज्ञान और लेखन कौशल के शाश्वत हस्ताक्षर थे श्यामदेव नारायण पाण्डेय: राजेश पाण्डेय
- सब इंस्पेक्टर मधुसूदन ने काली कमाई के जरिए एक करोड़ में 8 प्लॉट खरीदे