आधार कार्ड निर्माण केंद्र बन्द होने से लोग हो रहे हलकान
दो माह से अधिक समय से बन्द है आधार कार्ड बनाने का काम
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं । आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित दो केंद्र पिछले दो माह से अधिक समय से बन्द हो गए है । प्रखंड भवन में स्थापित केंद्र पिछले मार्च मह के बाद से बन्द है । वहीं दूसरा केन्द्र उतर बिहार ग्रामीण बैंक रामपुर शाखा में स्थापित था ।
वह केन्द्र भी बन्द पड़ा है । ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज से लोग तपती धूप में आधार कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय तथा ग्रामीण बैंक रामपुर शाखा प्रति दिन पहुंचते है और निराश होकर लौट जा रहे है । जबकि आधार कार्ड वर्तमान में जीवन के सभी गति विधि के लिए अनिवार्य हो गया है । आधार कार्ड नहीं होने के कारण लोगों का कई अनिवार्य कार्य बाधित हो रहा है ।
दो माह से अधिक समय से आधार कार्ड नहीं बनने का कारण बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने वाला एक निजी एजेंसी था । जिसे वरीय अधिकारी के निर्देश पर बन्द कर दिया है ।
वहीं ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम बंद होने का कारण शाखा प्रबन्धक एम कुमार ने बताया कि जिस कर्मी द्वारा आधार कार्ड बनाया जाता था । उनका तबादला हो गया है । जब उनके स्थान पर किसी कर्मी की पदस्थापना होगी तभी बनना शुरू होगा । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि तत्काल आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद है । आदेश मिलते ही काम शुरू हो जाएगा ।
यह भी पढ़े
ज्ञान और लेखन कौशल के शाश्वत हस्ताक्षर थे श्यामदेव नारायण पाण्डेय: राजेश पाण्डेय
सब इंस्पेक्टर मधुसूदन ने काली कमाई के जरिए एक करोड़ में 8 प्लॉट खरीदे
मशरक में अलग-अलग गांवों में सड़क दुघर्टना में दो घायल