गोपालगंज मौनिया चौक  के हनुमान मंदिर में चोरों ने मचाया उत्पात ,  मूर्ति गिरा, शिखर, त्रिशूल व गेट तोड़ा

गोपालगंज मौनिया चौक  के हनुमान मंदिर में चोरों ने मचाया उत्पात ,  मूर्ति गिरा, शिखर, त्रिशूल व गेट तोड़ा

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज नगर में सैकड़ों साल पुराने हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया. ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोरों ने पहले गांजा पीया, उसके बाद भगवान के एक-एक गर्भगृह में कीमती सामानों की तलाशी ली. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो चोरों ने मंदिर के शिखर, त्रिशूल और गेट को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गोपालगंज नगर थाने से महज 100 कदम दूर मौनिया चौक के हनुमान मंदिर की है.

बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी कान्हा मिश्र जब शुक्रवार सुबह मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला. अंदर देखा तो मंदिर की मूर्तियां गिरा दी गयीं थीं. इसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

मंदिर के पुजारी कान्हा मिश्र ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दर्ज करवाई है और आरोपियों को जल्द पकड़ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना की है. इधर, जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि नशेड़ियों का करतूत हो सकती है.

मंदिर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर के पास अराजक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है. इस संबंध में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.

लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों की हिम्मत बढ़ने का ही परिणाम है कि अब मंदिर को ही निशाना बनाते हुए यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में मंदिर के पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढे़

ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती  के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई  ने की छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग बाढ़ व जलजमाव से जनित रोगों की रोकथाम के लिए कृतसंकल्पित

नये एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!