कैलगढ़ के मलिक टोला में की गयी धान की सीधी बुआई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बदलते मौसम के अनुसार सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव के हरेराम सिंह के खेत में प्रभारी प्रखड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा ,एफपीओ मैनेजर विमल प्रकाश आदि की उपस्थिति में धान की सीधी बुआई कराई गई।
बुआई के पहले धान के बीज को कार्बेंडाजिम से उपचारित किया गया । जीरो टिलेज मशीन उपस्थित नहीं होने के कारण से हाथ से ही लाइन से बुआई की गयी। उन्होंने बताया का ब्लॉक द्वारा अनुदानित दर पर प्रदत्त एमटीयू 7029 बीज का बुआई करायी गयी।
उन्होंने बताया कि इस विधि से बुआई करने पर किसान को बिजड़ा नही गिराना पड़ता है।समय और खर्च की बचत होती है। लेव और रोपा कराने की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढे़
आठवे दिन बहाल हुई विद्युत सेवा
विवादित पोखरे में जहर डालने से लाखों की मछलियां मरी , गांव में तनाव
योगदान के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जाएगा
प्रगतिशील सोच के पुरोधा पंडित नेहरू.
हाई टेंशन लाइन के चपेट में आई गाय का किया गया पोस्टमार्ट