Raghunathpur: खरीफ महाअभियान को लेकर जागरूकता रथ के द्वारा किसानों को किया गया जागरूक
जागरूकता रथ से कृषि संबंधित मिलने वाली जानकारियों को लेकर उत्सुक दिखे किसान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड में खरीफ महाअभियान को लेकर शनिवार को कृषि विभाग के तरफ से जागरूकता रथ द्वारा किसानों को जागरूक किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में प्रखंडाधीन पंचायतों में जागरूकता रथ को घुमाकर लघु फिल्म के माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियां दी गई।
इस दौरान जलवायु परिवर्तन और कम पानी पर भी अधिक पैदावार देने वाले धान के बीज के बारे में बताया गया। इस के साथ-साथ किसानों को कृषि विभाग द्वारा जारी एक बुकलेट भी वितरित किया गया जिसमें खरीफ फसल के पैदावार के बारे में विधिवत जानकारी दी गई थी।
जागरूकता रथ के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों में काफी उत्सुकता देखने को मिली। धान के अलावा दलहन, तिलहन, कम लागत में अधिक पैदावार, उचित खाद बीज, प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं व जानकारियां, किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं आदि के बारे में जागरूकता रथ के जरिए लोगों को बताया गया।
यह भी पढ़े
समर्पण, समरसता, सत्यता के सशक्त संपोषक थे सावरकर: गणेश दत्त पाठक
जल संकट के लिए अभी नहीं संभले तो हालात विकट होंगे.
अमेरिका में बंदूक को लेकर बहस शुरू हो गयी है,क्यों?
कौन हैं गीतांजलि श्री?जिन्हें मिला इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार, खिताब पाने वाली हिंदी की पहली पुस्तक