अंतिम सांस तक शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा- समरेन्द्र बहादुर सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सारण जिला के परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म स्थली जीरादेई में आयोजित शिक्षक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सर्वप्रथम देशरत्न डॉ राजेंद्र बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद स्टेट बैंक के प्रांगण में शिक्षक संवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में जो भी सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते हैं,उन्होंने शिक्षकों को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ये नेता चुनाव के समय शिक्षकों से उनके हितों के लिए संघर्ष करने, उनकी समस्याओं का निदान और हकों को दिलाने का वादा तो करते हैं। लेकिन जीतने के बाद शिक्षकों की समस्यायों को सदन में उठाने को कौन कहे,शिक्षकों की समस्याओं को ही भूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्यायों को देखते हुए मैं अपनी नौकरी को त्याग कर शिक्षकों का आवाज बनने का काम करूंगा। शिक्षकों की जायज मांगों पूरी होने तक अपने शरीर का एक एक कतरा शिक्षकों के संघर्ष में समर्पित करूंगा।पूर्व के नेताओं की तरह मुकरने का काम नही करूंगा।क्योंकि मेरी पहचान ही शिक्षक संघर्षों से है इसलिए अंतिम सांस तक शिक्षकों के अधिकारों के लिए लड़ता रहूंग।
अपने सफेद चादर पर दाग लगने नही दूंगा। सभा में शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात, विनोद कुमार, आतिश कुमार,साहेब सिंह विजेता, इंद्रजीत कुमार महतो अरविंद पांडेय, चंदन राम, दिलीप कुमार राम, राजबलम राम, राजू पांडेय, मनोज सिंह सुरेंद्र पाण्डेय, कुणाल सिंह प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, प्रेम कुमार पांडेय भुवन तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि कुछ बड़ा हो गया है–गीतांजलि श्री.
Raghunathpur: खरीफ महाअभियान को लेकर जागरूकता रथ के द्वारा किसानों को किया गया जागरूक
सावरकर अकेले स्वातंत्र्य योद्धा थे जिन्हें दो-दो आजीवन कारावास की सजा मिली.