मशरक की खबरें ः  मढ़ौरा डीएसपी ने लिया मशरक थाने का जायजा , एटीएम चोरी कांड का किया निरीक्षण

मशरक की खबरें ः  मढ़ौरा डीएसपी ने लिया मशरक थाने का जायजा , एटीएम चोरी कांड का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया। डीएसपी ने शनिवार की रात्रि में थाने के निरीक्षण में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मढ़ौरा डीएसपी श्री बैठा ने आते ही ओडी पदाधिकारी से जायजा लिया और थाने के फाइलों का अवलोकन किया। इस दौरान डीएसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएसपी ने कहा कि थाना स्तर पर लंबित पड़े केसों को शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पर खास फोकस करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने का सुझाव दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर खास नजर रखने की बात कहीं। फिर उन्होंने डुमरसन बाजार में वन क्षइंडिया एटीएम में गैस कटर से काट चोरी करने के मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार और कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार से जानकारी ली और डुमरसन घटनास्थल पर कांड के जांच के लिए दल बल के साथ चलें गये।

 

चौकीदारों की परेड, शराब की सूचना देने का दिया गया निर्देश

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण पुलिस के निर्देश पर रविवार को मशरक थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। जिसमें चौकीदारों से शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने चौकीदारों को शराब मामले की सूचना संकलन करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहां की आप अपने इलाके में शराब निर्माण, उसकी बिक्री, भंडारण एवं तस्करी के संबंध में सूचना संकलन कर थानाध्यक्ष को दे छापेमारी कराए। यदि आपके द्वारा कोई भी कोताही बरती जाती है तों आपके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन,अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव समेत दर्जनों चौकीदार उपस्थित रहे।

 

मशरक में दो महिला धंधेबाज 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए दो महिला शराब धंधेबाज को 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें मशरक पूरब टोला गांव में शराब बनाने और बेचने की के आरोप में छापेमारी के दौरान इंदू देवी पति शंकर नट को 40 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही महिला शराब धंधेबाज इंदू देवी ने बताया कि शराब कुछ ही घंटों पहले सिसई गांव निवासी अजय नट पिता संतलाल नट ने उसे डिलेवरी दी थी।वही दूसरे गांव सोनौली तकिया गांव में सुगाति देवी पति अशोक राउत को फुस के पलानी के पीछे छुपाकर रखें 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही सिसई गांव निवासी शराब डिलेवरी करने वाले अजय नट पिता संतलाल नट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

दुरगौली वार्ड-9 में मोटर खराबी की वजह से नल जल योजना फेल, ग्रामीण परेशान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के वार्ड- 9 में नल जल की योजना से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण काफी परेशान दिख रहे हैं। इस वार्ड में नल जल के लिए बोरिंग से लेकर मीनार तक एवं हर ग्रामीणों के घर तक पाइप की सप्लाई कर दिया गया है। लेकिन मोटर खराब होने के कारण लगभग 1 वर्ष से पानी की सप्लाई बंद है। गर्मी का महीना है, पानी का अभाव है फिर भी सरकारी बाबुओं की लापरवाही से 1 साल से नल जल योजना इस वार्ड में बाधित है। नल जल को दुरुस्त कराने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी, एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत किया जा चुका है। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के कहने के अनुसार बहुत दिन पहले शिकायत पर नल जल डिपार्टमेंट के जेई जांच करने के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने रविवार को बताया कि नल जल की शुरुआत होने के महज कुछ दिन बाद ही मोटर जल गया। पूर्व मुखिया के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मोटर को बनवाया गया। लेकिन पुनः कुछ दिन चलने के बाद फिर मोटर जल गया जो आज तक नहीं बन पाया है। यहां तक सप्लाई के लिए बिछाए गए पाइप का भी बुरा हाल हो चुका है पाइप जहां-तहां डैमेज हो चुका है। पता नहीं सरकार के पदाधिकारी कब नींद से जगेंगे और कब तक लोगों की समस्या का समाधान हो पाएगा।

 

रेलवे टिकट कालाबाजारी में गुजरात रेल पुलिस ने मशरक में की छापेमारी,आरोपी फरार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक स्टेशन रोड अवस्थित विशाल ट्रेवल्स में रविवार को गुजरात से आई रेल पुलिस ने मशरक पुलिस के साथ छापेमारी की । रेलवे टिकट की कालाबाजारी का कनेक्शन गुजरात से मशरक अवस्थित इस दुकान से जुड़े होने की बात अधिकारियों द्वारा बताया गया। जिसे लेकर दुकानदार विशाल गुप्ता के गिरफ्तारी की लिए छापेमारी में गुजरात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नरेंद्र सिंह यादव , इमरान पठान सहित अन्य के साथ मशरक पुलिस के सअनि सुमन कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचा । लेकिन दुकानदार विशाल गुप्ता दुकान पर नही मिला । दुकान के कर्मचारी की उपस्थिति में अधिकारियों ने कम्प्यूटर एवम अन्य डिवाइस की घंटो जांच किया । इंस्पेक्टर आर पी एफ पश्चिम रेलवे गोधरा गुजरात के अनुसार गुजरात में बड़ोदरा मंडल के गोधरा पोस्ट पर रेलवे ई टिकट कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी फुलिंदर महतो पिता विद्या महतो पर मामला दर्ज किया गया एवम इसके सहयोगी विशाल गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद के विशाल ट्रेवल्स स्टेशन रोड मशरक के यहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन फरार हो गया। गुजरात रेल पुलिस ने मशरक पुलिस से फरार आरोपी के गिरफ्तारी का सहयोग मांगा।जिससे टिकट कालाबाजारी रैकेट का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़े

एनडीए की सरकार से जनता ऊब चुकी है,जाति धर्म मस्जिद मन्दिर से लोक कल्याण नही होगा

कुएं में तैरता मिला 3 बहनों का शव, दो बच्चे भी शामिल.

गड़खा से चोरी हुआ पिकअप पानापुर में बरामद 

पिता ने ही किया अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म.

भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बना अमेरिका, चीन हुआ पीछे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!