Raghunathpur: एक दिवसीय खरीफ महाअभियान के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोटावेटर का बढ़ता प्रचलन मिट्टी को बना रहा पथरीला: सहायक निदेशक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के ई किसान भवन अंतर्गत कार्यालय में रविवार को एक दिवसीय खरीफ महाअभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच सह किसान नेता रत्नेश्वर सिंह ने की। इस दौरान आगंतुक किसानों को संबोधित करते हुए कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि खेती का आयाम धीरे-धीरे बदलने लगा है खेती में मानव बल की कमी को देखते हुए यंत्रों की जरूरत पड़ी है और यंत्र कृषि और किसान के समृद्धि का मुख्य धोतक होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष के अक्टूबर महीने में यांत्रिक आवेदन की प्रक्रिया चालू होती है कृषि यंत्र बैंक राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें किसानों के समूह को 10 से 50 लाख तक का यंत्र दिया जाता है। जिले में वर्तमान समय में लगभग 12 कृषि यंत्र बैंक कार्यरत है।
साथ ही उन्होंने किसानों को रोटावेटर के अंधाधुध प्रयोग को लेकर सचेत किया तथा कहा कि रोटावेटर का बढ़ता प्रचलन मिट्टी को पथरीली बना रहा है तथा उसके सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। जिससे मिट्टी के अंदर पानी का रिसाव समय पर नहीं हो रहा और जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बीज वितरण की प्रक्रिया बदल रही है बीजों के लिए ऑनलाइन का समय निर्धारित होता है। बाहर सीएससी सेंटर तथा सामान्य रूप से किसानों के एंड्रॉयड मोबाइल के सहारे समय सीमा खत्म होने बाद ऑनलाइन की प्रक्रिया पंचायत के कृषि समन्वयक के ऊपर निर्भर करती है।
पंचायतों को मिले लक्ष्य के मुताबिक ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीजों का लाभ किसानों को दिया जाता है। उन्होंने किसानों को 31 मई से पूर्व केवाईसी, एनपीसीआई करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने का आह्वान भी किया।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए वानिकी से संबंधित खेती-बारी पर विस्तृत विचार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आम तथा लीची हमारे विभाग से किसानों को फ्री में दिया जाएगा। वही केला 90% सब्सिडी पर किसान अपने खेतों में लगा सकते हैं। इसके लिए कम से कम आधा एकड़ जमीन तथा अधिक से अधिक 4 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को यह लाभ दिया जाता है। जिसके लिए वर्तमान में ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू है।
महोत्सव के दौरान ही किसानों को सोना मसूरी धान के बीज प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे किसान सलाहकार नवीन पांडे ने किसानों तथा जनप्रतिनिधियों को कृषि विभाग के योजनाओं को समाज के बीच में ले जाने का संदेश दिया। बिटीएम सतीश कुमार सिंह ने खरीफ योजनाओं में लक्ष्य तथा फसल चक्र में चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा किसानों के सामने रखी।
इस दौरान जिला सहायक निदेशक सदस्य आलेख शर्मा, समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकुर, सरपंच फतेह बहादुर सिंह, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, पवन कुमार, परमानंद चौरसिया, राज किशोर ठाकुर, सुनील कुमार, गोपाल जी पांडे, अमोद कुमार सिंह, अभिषेक दुबे, तेज प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण साह, बालखिला माझी, कालीचरण प्रसाद, संजय कुमार सिंह, कमलाकर मिश्रा सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
9 राज्यों से BJP के 18 राज्यसभा उम्मीदवार के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी.
जिले में 30 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी वट सावित्री व्रत
घर लौट रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला‚ एक की मौत भाई सहित तीन घायल
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार