आठ वर्षों से लापता मजदूर का नहीं लगा कोई सुराग,मां बेचैन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के औराई गांव के स्व दशरथ सिंह के 26 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के आठ वर्षों से लापता होने के बाद आज तक कोई अता-पता नहीं लग पाया है। मिथलेश तीन जुलाई 2014 में उतर प्रदेश के फरीदाबाद से गायब हो गया था। जिसकी तलाश आज भी परिजन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं गायब युवक के मां भागवंती देवी ने थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि मेरा बेटा जिले के मुफस्सिल थाना के महुआरी निवासी रामजी साह के पुत्र धर्मेंद्र साह के साथ नेपाल में भी मजदूरी का काम किया था। घर आने के बाद वह फरीदाबाद यूपी में काम करने के लिए चला गया। जिसके बाद महुआरी के उसके दोस्त धर्मेंद्र साह घर आकर उसका पता पूछने के बाद वह यूपी चला गया।
इतना ही नहीं गायब युवक के मां ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र साह ने मेरे पुत्र को दो अपने साथ घर वापस लाने की बात कही।करीब सात वर्ष बीत जाने के बाद भी मेरा पुत्र का कही आता पता नहीं लग पाया है। गायब युवक के मां ने स्थनीय पुलिस को आवेदन देकर अपने बच्चे को कुशल घर वापस लाने की मांग की है।
इधर केस ओईओ एएसआई मोहनलाल पासवान ने अनुसंधान करने के बाद कहा कि इस मामले में पीड़िता के मां ने आवेदन दिया है। इस मामले की गहन व बारीकी से जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि उसकी मां को धर्मेंद्र साह पर आशंका है।लेकिन इसका कोई आधार नहीं दिख रहा है।उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है।
यह भी पढ़े
रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति गठित, रेलवे प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
जदयू ने RCP सिंह के बदले झारखंड के खीरु महतो को थमाया टिकट.
9 राज्यों से BJP के 18 राज्यसभा उम्मीदवार के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी.
जिले में 30 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी वट सावित्री व्रत
घर लौट रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला‚ एक की मौत भाई सहित तीन घायल
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार