जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ मौसम में 595 एकड़ प्रक्षेत्र-प्रदर्शन का लक्ष्य – डॉ अनुराधा रंजन कुमारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत सिवान जिले के पांच गांव लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरतिया, गोरियाकोठी के सैदपुरा एवं कला डुमरा , महराजगज के सिकटिया एवं दारौंदा प्रखंड के रामगढा का चयन किया गया है।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि खरीफ मौसम में 595 एकड़ कृषक प्रक्षेत्र पर फसल-प्रदर्शन लगाने की कार्ययोजना सुनिश्चित है। जिसमें धान की फसल में उन्नत तकनीक जैसे धान की सीधी बुवाई, एस आर आई विधि, सामुदायिक सिंचाई प्रणाली, ए डब्ल्यू डी, जल संचयन तकनीकी एवं पोषक तत्व प्रबंधन इत्यादि, मक्का+अरहर या मक्का+सोयाबीन की सहफसली खेती और रेज्ड बेड विधि से अरहर औऱ मक्का की खेती का लक्ष्य रखा गया है ।
जिसमें धान की विभिन्न प्रजातियों ( राजश्री, राजेन्द्र मसूरी, राजेंद्र भगवती, राजेंद्र नीलम, राजेंद्र श्वेता एवं राजेंद्र सुवासिनी) के फसल अवधि के अनुसार कम अवधि, मध्यम अवधि एवं लंबी अवधि के अनुसार बुवाई के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है ।
इसके लिए केंद्र के वैज्ञानिक अभियंता कृष्णा बहादुर छेत्री, डॉ नंदिश सी वी, परियोजना के वरीय अनुसंधान सहायक शिवम् चौबे ने खरीफ फसलों की समयानुसार बुवाई सुनिश्चित हो सके, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम, कृषक प्रशिक्षण, प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन कर रहे हैं।
अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जुआफर बाजार में तीन मुहानी के पास रविवार की अहले सुबह सड़क के किनारे खड़े एक युवक को शक के आधार पर पुलिस ने पकड़ा। पीएसआई रजनी कुमारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गोविन्दापुर गांव का धनंजय कुमार गुप्ता बताया जाता है। तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस का तीन पीस फ्रूटी बरामद हुआ। इस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गिरफ्तार युवक को रविवार को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति गठित, रेलवे प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
जदयू ने RCP सिंह के बदले झारखंड के खीरु महतो को थमाया टिकट.
9 राज्यों से BJP के 18 राज्यसभा उम्मीदवार के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी.
जिले में 30 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी वट सावित्री व्रत
घर लौट रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला‚ एक की मौत भाई सहित तीन घायल
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार