अमनौर में अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति की गला रेतकर किया हत्या
एक माह पूर्व पत्नी की मृत्यु हुई थी, 12 जून को पोती की शादी होने वाली थी
घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश दिखा,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुर झखरी पंचायत के झखरा गांव के हनुमान मंदिर के उत्तर दिशा स्थित चवर में सोमबार को शौच के लिए गए लोगो ने एक 72 वर्षीय बृद्ध ब्यक्ति का शव देखा,जिसको अपराधियो ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किया था।
कान कटा हुआ है सर भी फूटा हुआ है।मृतक गंजी व आसमानी पिला रंग के चेकदार लुंगी पहने हुए है।शव को देख गांव में हाहाकार मच गई,सैकड़ो लोगो की हुजूम जुट गया।
घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गई।कुछ देर बाद डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ पहुँचे।मृतक की पहचान झखरा गांव के योगेंद्र सिंह पिता चांदी सिंह 72 वर्ष के रूप में किया गया।
मृतक एक कुशल किसान थे,इनके चार पुत्र है,सभी प्रदेश रहा करते है,ये खेती व मवेशियों के पालन कर अपना गुजारा करते थे,ये हमेशा खेतो में रहा करते थे,।मृतक के पोता गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सँध्या दादा घर से खेतों में चर रहे मवेशी को लेने आये हुए थे,इसके पूर्व उनके मोबाइल पर कही से फोन आया हुआ था।सात बजे सँध्या तक घर नही लौटे तो हमलोग उनको ढूढने लगे,खतों की तरफ आकर पुकारा,बाजारों की तरफ ढूढने गए,कही नही मिले, जब सुबह गांव में शव मिलने की शोर हुई तो देखा चवर में आम के बगीचे के निकट इनका शव पड़ा हुआ है,गला रेतकर कटा हुआ है।
इन्होंने बताया कि कुछ लोग दादा को धमकी फोन पर दिया करते थे।कई लोगो को इनके धन सम्पति पर आँखे गड़ी हुई थी।
घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश दिखा,शव को कब्जे में लेने से ग्रामीणों ने रोका,,
वृद्ध की हत्या की खबर सुन मढौरा पुलिस कप्तान इंदरजीत बैठा दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे।जहा घटना की तहकीकात कर शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए भेजना चाहा जहा ग्रामीण भड़क गए,शव को उठाने से रोका,पुलिस के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा,ग्रामीणों का कहना था कि थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में अमनौर में अपराधी घटनाएं आम बनी हुई है।
ये पब्लिक की बात एक नही सुनते,सात माह पूर्व झखरी के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दिया गया,आज तक अपराधी पकड़ा नही गया,गोली कांड हुआ,लड़की के साथ छेड़खानी होती है प्राथमिकी करने के लिए एसपी साहब को कहना पड़ता है,ग्रामीण स्क्वॉयर्ड डॉग बुलाकर घुमाने की मांग कर रहे थे,ग्रामीणों के मांग पर पुलिस ने स्क्वॉयर्ड डॉग को बुलाया गया,गांव व खेत खलिहानों में घुमाया गया,पर कोई सफलता पुलिस को प्राप्त नही हुई।
यह भी पढ़े
अमनौर में खरीफ महाअभियान 2022 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवपदस्थानवपदस्थापित बीईओ ने किया योगदानपित बीईओ ने किया योगदान