Raghunatgpur: नरहन के परमेन्द्र बने दिल्ली नॉर्थ वेस्ट लोकसभा के कांग्रेस प्रभारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन गांव निवासी परमेंद्र मांझी को दिल्ली नॉर्थ वेस्ट लोकसभा का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। असंगठित कामगार एवम् कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ० उदित राज के द्वारा परमेंद्र मांझी को इस पद के लिए मनोनीत किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर पैतृक गांव नरहन में उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।वही परमेंद्र मांझी ने दूरभाष के जरिये बताया कि केंद्र में जब से एनडीए की सरकार सत्ता में आई है तब से नफरत बेरोजगारी, महंगाई के साथ देश में अशांति का माहौल बनाएं हुए है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा श्रीलंका जैसी भुखमरी की स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए देशवासियों को अपने बुजुर्गो द्वारा बनाई हुई कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाना होगा।
कांग्रेस के ही समय में हम सभी भारतीय मजदूर, व्यापारी, किसान सभी जाति धर्मो के लोग मिलकर सुख चैन से रहा करते थे, हम सब का सबकुछ ठीक चल रहा था। इन्हीं सब कारणों से हम सभी भारतीयों ने बार-बार कांग्रेस को वोट देकर लगभग 45 वर्षों तक सत्ता में रखा।
पार्टी द्वारा मिली इस जिम्मेवारी के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी के उद्देश्यों पर काम करते हुए मिली इस जिम्मेवारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा।
यह भी पढ़े
अमनौर में अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति की गला रेतकर किया हत्या
अमनौर में खरीफ महाअभियान 2022 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवपदस्थानवपदस्थापित बीईओ ने किया योगदानपित बीईओ ने किया योगदान