शिक्षकों के तीन माह से नहीं मिला वेतन, झेल रहे है बेईज्जती

शिक्षकों के तीन माह से नहीं मिला वेतन, झेल रहे है बेईज्जती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

भले सरकार शिक्षकों ससमय वेतन भुगतान करने का ढिढोरा पिट रही हो लेकिन सरकार की ढुलमूल रवैये के कारण शिक्षकों को कभी भी समय से वेतन नहीं पाया है। बता दें कि लगन के इस मौसम में अधिकांश शिक्षक या उनके रिश्तेदारों के घर मांगलिक कार्यक्रम हैं।

लेकिन गत तीन माह से शिक्षकों के वेतन नहीं मिलने से उनकी स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है। इन शादी में इनको खर्च वहन करना है या रिश्तेदारों को उधार देना था।लेकिन वेतन नहीं मिलने से उन्हें घरवालों व रिश्तेदारों से झूठा साबित होना पड़ रहा है।

इस माह लगन के मौसम में समस्यायों का अंबार लग गया है। साथ ही, सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मित्र रिश्तेदार बेटा, बेटी की शादी के लिए उधार मांगे हैं व वेतन नहीं मिलने से रिश्ते खराब हो रहे हैं  व शिक्षक झूठे साबित हो रहे हैं।

शिक्षा विभाग के बड़े पदाधिकारियों को ध्यान में रखना चाहिए कि शिक्षकों का जीवन भी सामाजिक होता है।इनके भी हित व मित्र होते हैं। जो समय पड़ने पर मदद की उम्मीद रखते हैं।

मदद करने को कौन कहे, सभी शिक्षक खुद ही कर्ज लेकर दिनचर्या की जरूरतें पूरा कर रहे हैं इधर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश प्रभात ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि शादी विवाह के इस महोत्सव में वेतन नहीं मिलने से बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग के आला अफसरों को शिक्षकों की चिंताओं से कुछ लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़े

Raghunatgpur: नरहन के परमेन्द्र बने दिल्ली नॉर्थ वेस्ट लोकसभा के कांग्रेस प्रभारी

कलम के सिपाही की भूमिका अदा करके समाज को नई दिशा देते हैं पत्रकार : मनोज शर्मा

 अमनौर में अपराधियों ने एक वृद्ध व्‍यक्ति की गला रेतकर किया हत्या 

मशरक की खबरें :   महिलाओं ने सुहाग की लंबी आयु के लिए रखा वट सावित्री का व्रत, बरगद और पीपल की  पूजा-अर्चना

 अमनौर में खरीफ महाअभियान 2022 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

नवपदस्थानवपदस्थापित बीईओ ने किया योगदानपित बीईओ ने किया योगदान

Raghunathpur:सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा.पति की लंबी आयु व सुखी संतान के लिए रक्षा सुत के साथ की परिक्रमा

Leave a Reply

error: Content is protected !!