भगवानपुर हाट की खबरें : पीएनबी बैंक का प्रिंटर खराब, डीडी बनवाने के लिए भटकते छात्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड मुख्यालय में स्थित एक मात्र राष्ट्रीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक का प्रिंटर खराब हो गया है।जिसके कारण छात्रों का बैंक से डीडी नहीं बन रहा है।जिससे छात्रों को डीडी बनवाने के लिए परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में अलग अलग विभागों और विश्विद्यालयों में नामांकन और नियुक्ति को लेकर फर्म भरे जा रहे है।जिसमे शुल्क डीडी के रूप में राशि ली जा रही है।
जिसके लिए छात्र बैंक में डीडी बनवाने के लिए पहुच रहे है लेकिन बैंक के द्वारा प्रिंटर खराब होने की बात कहकर डीडी बनाने से इनकार किया जा रहा है तब इस चिलचिलाती धूम में निराश होकर छात्र वापस होने पर मजबूर हो रहे है।विदित हो कि बैंक का बीते एक सप्ताह से प्रिंटर खराब पड़ा हुआ है ।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से प्रिंटर के सेटिंग्स में गड़बड़ी आ गई है।इसे ठीक करने के लिए विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। ठीक होते ही काम करना शुरू कर दिया जाएगा ।
समय पूर्व बारिश होने से किसान अलर्ट, धान की सीधी बुआई किसानों की बनी पसंद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
समय पूर्व मानसून के आगमन को लेकर किसान अलर्ट हो गए हैं। पिछले साल अत्यधिक बारिश होने से निचली जमीन में बोई गई धान की फसल पानी में डूब गई थीं या सर्वाधिक खेतो में धान की बोआई नहीं हो सकी थी । इसलिए किसान इस बार पहले मानसून आने की सूचना एवं अत्यधिक बारिश होने की खबर पर सतर्क हो गए है । किसान किसी भी प्रकार का जोखिम लेना उचित नहीं समझते । सारी पट्टी निवासी कृषि ओम प्रकाश पांडेय , कामेश्वर सिंह , अखिलेश्वर सिंह , जगदीशपुर निवासी कृषक अमरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि कृषि बिज्ञान केन्द्र के बैज्ञानिको के सलाह एवं पुरानी अनुभव के आधार पर किसानों ने इस बार निचली जमीन(लो लैंड) में धान की सीधी बुआई करनी शुरू कर दी है। कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक भी धान की सीधी बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करते रहते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्ण बहादुर छेत्री ने बताया कि इस विधि से धान की बुआई करने में कम लागत में अधिक लाभ मिलता है। समय से फसल तैयार हो जाता है। इसकी निकौनी में आसानी होती है। पानी की बचत होती है। खाद-बीज कम लगता है। प्रति एकड़ 10-12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। मजदूर भी कम लगता है। धान की प्रजाति पर उपज निर्भर करता है।
शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगाया, मामा ने दर्ज कराया प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवां के पास से ननिहाल आई नाबालिग लड़की को भगा लिया गया है। इस मामले में लड़की के मामा बैजनाथ राय के आवेदन पर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी भगिनी 24 मई को उनके यहां आई थी। यहां आने के चौथे दिन 27 मई को वापस अपने घर मशरख थाना क्षेत्र अरना अकेले सायकिल जा रही थी। तभी रास्ते में खैरवां और सुघरी के बीच से उसे शादी की नीयत से बहलाफुसला कर भगा लिया गया है। इस मामले में उसने आरना निवासी एक युवक बादल सिंह को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस भगाई गई लड़की और आरोपी युवक को बरामद करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े
पूनम राय पुनः बनी महिला राजद की प्रदेश महासचिव
मशरक की खबरें : लाखों रूपये ज्वेलरी की ठगी, ठगी कर फरार हुई महिला
पानापुर की खबरें : कंप्यूटर में शराब भरकर ला रहे थे गुरुजी , पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोहार समाज के लोगों ने लोहार जाति को जनजाति श्रेणी में जोड़ने को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन