पीएम मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है ः अमरेंद्र प्रताप सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
पीएम मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। उनके 8 वर्षों के कार्यों ने पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत विश्व का अग्रणी देश है। पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत दिन दूना रात चौगुना विकास के राहों पर अग्रणी हुआ है ।
उक्त बातें गंगे नमामि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सिधवलिया के डुमरिया स्थित एक निजी आवास के प्रांगण में कर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पीएम के 8 वर्ष के कार्यकाल में देश आगे निकल चुका है ।
दूसरी पार्टी के शासनकाल में देश गुलाम था। पीएम मोदी के शासनकाल में अनेकों बदलाव हुए हैं। हर क्षेत्र में विकास हुआ है और विकास दिख रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना में भी अपना देश पूरे विश्व में अग्रणी है ।पीएम मोदी की अगुवाई में 370 धारा हटा एवं राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मोदी के 8 वर्ष के शासनकाल पूरा होने पर रिवरफ्रंट के पास पुन: महाआरती के साथ महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे l जिसमे गृह राज्य मंत्री के साथ कई दिग्गज मंत्री व वरिष्ठ नेता भाग लेंगे तथा बनारस मे आयोजन के अनुरुप भव्य आयोजन, जो ऐतिहासिक होगा l
उन्होंने सात प्रकोष्ठ के प्रभारियों को अलग अलग संबंधित कार्य सौंपा तथा नमामि गंगे के जिला संयोजक राजू सिँह को कार्यक्रम बेहतर बनाने की अपील की l प्रत्येक बिधान सभा क्षेत्र से पंद्रह जून को बाइक रैली हेतु आवश्यक निर्देश दिया l मौक़े पर, शिवनारायण सिँह, रामनरेश सिँह, लालबाबू पटेल, गोल्डन सिँह, प्यारेलाल, गुड्डू सिँह मुखिया, विनय यादव, धनु पाण्डेय, संजय सिँह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
आर्य समाज को विवाह प्रमाण पत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं–सुप्रीम कोर्ट.
तीन बाइकों की आपस मे टक्कर से एक किशोर की मौत ,तीन घायल
मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
झुनापुर हाइवें पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
झुनापुर हाइवें पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत