पुलिस की छापेमारी देसी कट्टा,बाइक सहित हथियार बनाने के औजार बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया पुलिस को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली,जब पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव में एक देसी कट्टा,मोबाइल और बाईक के साथ हथियार बनाने के औजार बरामद कर लिया।
हालांकि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही अपराधी बाईक,देसी कट्टा, मोबाइल सहित सभी सामान छोड़कर भाग निकला। बताया जाता है कि एएसआई राजकुमार मिश्र और पीएसआई पंकज पांडेय की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव में मंगल राम के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में तो अपराधी मंगल राम के हत्थे नहीं चढ़ सका।
लेकिन पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा,एक मोबाइल, एक बाईक और हथियार बनाने वाले औजारों को बरामद कर लिया। बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पुलिस बाईक के बारे में छानबीन कर रही है। कहीं बाईक चोरी की तो नहीं है या किसी की लूटी नहीं है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गयी है।
थानाध्यक्ष प्रभाकर ने बताया कि पुलिस अपराधी मंगल राम की गिरफ्तारी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मंगल राम के खिलाफ मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत,58 गंभीर मामले थे दर्ज.
कार में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, विधायक के बेटे पर आरोप
भारत विश्व के प्रजातियों का पर्यावास स्थल है,कैसे?