निगरानी ब्यूरो ने कटिहार के भ्रष्ट रजिस्ट्रार के पांच ठिकानों पर छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
निगरानी ब्यूरो ने कटिहार के भ्रष्ट रजिस्ट्रार के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है।छापेमारी अभी जारी है। आय से तीन करोड़ की संपत्ति अधिक अर्जित करने के मामले में निगरानी ब्यूरो जिला सब-रजिस्ट्रार जय कुमार के पटना, कटिहार व सिलीगुड़ी में छापेमारी कर रही है।
निगरानी ब्यूरो की शुरूआती छापेमारी में 6 लाख रू नकद बरामद हो चुका है। वहीं जमीन के पंद्रह कागजात, सिलीगुड़ी में चार कमरे का फ्लैट व एक जमीन के कागजात मिले हैं। पटना में भी मकान व फ्लैट के कागजात मिले हैं।
निगरानी ब्यूरो की छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि भ्रष्ट सब-रजिस्ट्रार पहले पूर्णिया में पदस्थापित था। वहां भी उसने भ्रष्ट तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की थी और अवैध संपत्ति को पड़ोसी राज्य बंगाल में लगाया था। अब निगरानी की टीम इन सभी ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
राजमाता अहिल्याबाई होल्कर मानवता की भलाई के लिये अनेक कार्य किये,कैसे?
रोज चलाएं 30 मिनट साइकिल,क्यों?
प्राइवेट पार्ट में सूजन कब और किन कारणों से आती है?
रेप कल्चर को प्रमोट कर रहा ये शर्मनाक ऐड,कैसे?